:-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का मनाया जन्मदिन
हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम अपनी टीम के साथ रहे मौजूद
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07 अगस्त :
हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंच कर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी का जन्मदिन मनाया। सुबह से एआईसीसी में हजारों नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम के नेतृत्व में हरियाणा से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी व केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम हरियाणा की पूरी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। हरियाणा की टीम को देख इमरान प्रतापगढ़ी गदगद हो गए और उन्होंने हाजी फहीम को उनकी मेहनत पर बधाई दी।
इस मौके पर हरियाणा अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी हाजी फहीम ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 1987 में जन्मे। उन्हें बचपन से ही शायरी का शौक रहा। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और इस शायरी के शौक ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी जुलाई 2022 में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए। आज उनके जन्मदिन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अल्लाह ताला परमात्मा वाहेगुरु से दुआ की और उनकी तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा इमरान प्रतापगढ़ी देश के नौजवानों के दिलों पर राज करते हैं। बेहद खुशमिजाज और नरम दिल मजलूमों के लिए उनके दिल में मोहब्बत व दर्द है। इस दौरान हाजी फहीम के साथ हरियाणा की टीम चरणजीत सिंह, नवाब खान आजाद, जुल्फिकार, हासिम खान, कफील खान, सुहेल, यामीन आदि उपस्थित रहे।