- हिंदू पर्व महासभा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की
- अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :
हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 37-सी में हुई जिसमें चंडीगढ़ के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी द्वारा बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चर्चा की गई।
बांग्लादेश में हिंदू जमात-ए-इस्लामी की बर्बरता का सामना कर रहे हैं। स्थिति चरम बिंदु पर पहुंच गई है। हिंदू समुदाय अपने जीवन और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए निरंतर भय में जी रहा है। पिछले तीन दिनों से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। जगह-जगह पर आगजनी की घटनाएं हो रही है। बांग्लादेश के सभी जिलों में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया, आगजनी की गई और बड़े स्तर पर हिंदुओं के घरों, दुकानों में तोड़फोड़, लूटमार की घटनाएं हुई। हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया गया, मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा गया और जलाया गया ।
वहां पर बलवाइयों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल है। सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक विशेष समुदाय द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना की। कमलेश चंद्र सूरी ने मांग की कि भारत सरकार को बांग्लादेश में संपर्क बनाकर हिंदुओं के जान-माल की सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए व् साथ ही उनके सुरक्षित स्वदेश वापसी की व्यवस्था करनी चाहिए। यहां रह रहे हिंदुओं को भी इस पर सबक लेना चाहिए कि एक विशेष समुदाय किस तरह हिंदुओं को खत्म करने व नष्ट करने पर तुला हुआ है।
बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, रमेश मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक, वाईके सरना वरिष्ठ उप प्रधान, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक, राम धन अग्रवाल, रतनलाल, अरुणेश अग्रवाल, बीडी कालरा, कर्नल धर्मवीर, एलसी बजाज, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, जेएल गुप्ता व पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।