प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23 के महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :
प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23-डी द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मंदिर के महिला मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा-कृष्ण और शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया व महिलाओं द्वारा नाच गाकर तीज महोत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर खीर-पुड़े का लंगर भी लगाया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजीव करकरा व महासचिव गिरीश शर्मा एवं मंदिर और महिला प्रधान विजय लक्ष्मी व सचिव निर्दोष करकरा सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।