Sunday, December 22

महिला सबंधी अपराध को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही करनें वाले पुलिस कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

  • नशे सबंधी किसी भी प्रकार सूचना 7087081100 पर दें
  • ट्रैफिक सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव 7087084433 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के नेतृत्व में आज जीओ मैस पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिकपुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेद्र सांगवान की अगुवाई में सभी पर्यवक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिस चौकी व अपराध शाखाओं के साथ क्राइम को लेकर मीटींग आयोजित की गई ।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें सभी थाना के अपराधिक आकडों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारी को अपनें -2 एरिया में अपराध पर काबू पानें के लिए निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग करेंगें और शहरी क्षेत्र में सेक्टरो में प्रवेश द्वार के माध्यम से आने जानें वालें हर व्यक्ति पर निगरानी रखें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें नशे को लेकर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नशा सबंधित अवैध कार्य करनें वालों पर सख्त कार्रवाई करें और अगर कोई व्यक्ति नशे का आदि है तो उस नागरिक अस्पताल से इलाज करवाएं और अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करी मामलें में गिरफ्तार किया है तो उस मामलें की गहनता से जांच करके मुख्य नशे के चेन सप्लायर को गिरोह सहित गिरफ्तार करके पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे से बचनें हेतु समय समय पर अपनें शहरी व ग्रामीण क्षेत्राधिकार में सबंधित पर्यवक्षण अधिकारी व थाना प्रभारी पहुंचकर नशे से दूर रहनें हेतु जागरुक करें और नशे सबंधित आमजन से अपील करें कि नशा सबंधी हर प्रकार की सूचना पंचकूला पुलिस के ड्रग इन्फो लाईन नंबर 708-708-1100 पर व्टसअप करें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें विशेषरुप से ट्रैफिक को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि शहर में किसी भी प्रकार का वाहन चाहे मोटरसाईकिल व कार इत्यादि बिना नबंर प्लेट ना दिखाई दे अगर इस प्रकार का कोई वाहन मिलता है तो उस पर तुरन्त नजदीकी थाना प्रभारी सख्त कार्रवाई करेंगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को सचेत करते हुए कहा कि महिला सबंधी अपराध को लेकर अगर कोई महिला इधर उधर भटकती और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई या लापरवाही से देरी हुई तो उस सबंधित पुलिस कर्मचारी द्वारा लापरवाही करनें या अपराध रजिस्ट्रेशन ना करनें पर किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उस पर मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई में अमल लाई जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के ड्रंक डाईव को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि पिछले वर्ष माह जुलाई की तुलना में 262 शराब पीकर गाडी चलानें वालों पर कार्रवाई की गई औऱ इसी कार्रवाई पुलिस द्वारा स्पेशल ड्रंक ड्राईव के तहत नाकें लगाये जा रहे है जिन नाकों पर महिला पुलिस कर्मचारियो को भी तैनात किया गया ताकि अगर कोई महिला शराब पीकर वाहन चलाती पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें साइबर अपराध बारे जानकारी देते हुए कहा कि साइबर पुलिस की अलग अलग टीमों नें पिछले महीनें करीब 44 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से करीब 20 लाख रुपये व 3.55 करोड रुपये की राशि साइबर पीडीतो वापिस करवाई गई । पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्राकर का प्रलोभन और बिना किसी डर के किसी अन्जान व्यक्ति के साथ के बैंक सबंधी जानकारी ना दे और ना ही किसी के खातें में पैसे डालें । अगर आपके साथ किसी प्रकार साइबर अपराध होनें पर तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करें ।

पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान नें कहा कि यातायात नियमों में लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिल पुलिस की अळग अलग यूनिटो नें माह जुलाई में अलग अलग ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालें 12824 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई है और अब ट्रैफिक यूनिट बढा दी गई है इसके अलावा पुलिस राईडर पेट्रोलिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करता पाया जाता है तो मोबाइल क्लीक करके चालान उसके सीधा घर पर भेजा जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आमजन से अपील है कि ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार की समस्या या सुझाव या कोई व्यक्ति किसी प्रकार की ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना कर रहा है तो उस व्यक्ति की फोटो क्लीक करके ट्रैफिक हेल्पलाईन नंबर 708-708-4433 पर सूचित करें ।

इस मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी, अपराध शाखा इन्चार्ज, पुलिस चौकी इन्चार्ज सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला अधिकारीगण मौजूद रहे ।