मौलीजागरां में मंदिरों को ध्वस्त करने के नोटिस के बाद मचा हड़कंप 

शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में किया लोगों ने विरोध

आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर शशिशंकर तिवारी ने की कड़ी निंदा 

चण्डीगढ़ :

मौलीजागरां वार्ड नंबर 7 में फिर से मौली कॉम्प्लेक्स एवं विकासनगर के मंदिरों को नगर निगम द्वारा 7 दिन के अंदर में तोड़ने के नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है। 

भाजपा प्रदेश सचिव शशिशंकर तिवारी ने बताया कि इन धार्मिक स्थानों से किसी को भी किसी प्रकार की कोई ट्रेफिक बाधा या अन्य किसी प्रकार की परेशानी नहीं है फिर भी निगम इन्हें तोड़ने पर आमादा हैं। मौलीजागरां की बड़ी संख्या में आबादी है, फिर भी यहां कॉलोनियों के अंदर में प्रशासन की तरफ़ से कोई धार्मिक स्थान अलॉट नही किया गया। यहां मेहनतकश लोगों ने अपनी नेक कमाई से छोटे-मोटे धार्मिक स्थान बना रखें हैं जहां ये लोग मेहनत मजदूरी करके यहां आकर अपने मन की शांति के लिए प्रभु का नाम लेते हैं व पूजा-अर्चना आदि करते हैं। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाई का भाजपा डट कर विरोध करेगी।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर भी कड़ी निंदा की।