Sunday, December 22

राजस्थानी कथा ‘नानी बाई रो मायरो ‘के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा कल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 06   अगस्त :

क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सचिव ललित गर्ग गोल्डा,,कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर जैतो में 8 अगस्त से 11 अगस्त तक राजस्थानी संगीतमय “नानी बाई रो मायरो ‘ कथा आयोजित की जा रही है जिसके  उपलक्ष्य में 8 अगस्त को सुबह 9 रामलीला मैदान से विशाल कलश यात्रा शुरू होगी जो शहर के बाजारों व गलियों से गुजरते हुए इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगी ।

कथा’सायं 4.30 बजे से 6.30 बजे तक हो रही है जिसके मुख्य यजमान लखन मित्तल होंगे।कथा वाचिका किशोरी नंदिनी कौशिक श्रीगंगानगर वाले अपनी सुरीली आवाज से कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को आत्म विभोर करेंगे। उन्होंने कहा कि कथा करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस अवसर पर समाज सेवी संजय जिंदल काका, यशपाल जिंदल जस्सी, प्रवीण जिंदल,राम‌ अवतार वर्मा ,बैजनाथ शर्मा, रामप्रकाश कथूरिया, विनोद शर्मा, टोनी वर्मा, राजेश जिंदल, विकास बांसल, नरेश मित्तल मोना शर्मा, मन्नू वर्मा, मोनू शर्मा,हैप्पी जिंदल, बाबू राम सैनी, गुड्डा बांसल,धीरज कुमार,गगन जिंदल, बिट्टू यादव,राजू गोयल करियाना वाले,बौबी यादव, शालू शर्मा आदि के अलावा अनु सिंगला, रूचि सिंगला,आशा शर्मा, मधुबाला, कमलेश रानी व रीतू बांसल शशि जिंदल, शशि मित्तल, लक्ष्मी मित्तल,अंजू जिंदल, पूनम जिंदल, ममता जिंदल, वैशाली रानी,अंजू गर्ग, अनीता गोयल, स्वीटी गोयल व सरोज सैनी आदि भी उपस्थित थे।

श्री श्याम सेवा मंडल कमेटी ने जैतो व आसपास की मंडियों के सनातन धर्म परायण सज्जनों, मित्रों सहित लोगों को इस कथा में सस्नेह आमंत्रित किया है। श्री श्याम सेवा महिला मंडल ने महिला श्रद्धालुओंं से आग्रह किया है कि जो महिला क्लश यात्रा में शिरकत करना चाहती है तो वह उनसे संपर्क कर सकती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि क्लश यात्रा में भाग लेने से बड़े पुण्य की प्राप्ति होती हैं।