Sunday, December 22
  • एक शाम शिव के नाम’ में जंगमों ने बम लहरी गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया
  • साथ छूटे ना जन्मो जन्म भोले बाबा…,
  • सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने खीर मालपुए का लंगर भी छका

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 अगस्त :

सोशल कल्चरल आर्गेनाइजेशन, सेक्टर 45-46 ने आज ‘एक शाम शिव के नाम’ का सेक्टर 46 के दशहरा ग्राउंड के पास आयोजित की, जिसमें विशेष तौर पर आमंत्रित शिव के अनोखे भक्त जंगमों ने शिव-पार्वती ब्याह का अपने अलग अंदाज में गाकर समां बांध दिया। 

इसके अलावा उन्होंने अपने प्रसिद्ध बम लहरी भजन गाकर भी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जंगमों ने इस दौरान साथ छूटे ना जन्मों-जन्म भोले बाबा…, हर जन्मों में भोले का दरबार मिल जाए…, तीनों लोक बसाए बस्ती में, आप बसे वीराने में जी…, अजी शिव का वंदन किया करो…आदि शिव भजन भी गाकर शिव भक्तों की खूब प्रशंसा पाई। 

संस्था के अध्यक्ष एनके भाटिया ने बताया कि ये विशेष आयोजन सावन मास के उपलक्ष्य में कराया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर खीर  मालपूए का अटूट लंगर भी लगाया गया जिसका सैकड़ों श्रद्धालुओं ने छका। 

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष कृष्ण मुसाफिर, महासचिव जसपाल सिंह व वित्त सचिव डीडी शर्मा के साथ-साथ ओपी सचदेवा, राकेश, बावा, सुरेश मनचंदा, आरके अटवाल आदि भी मौजूद रहे।