Sunday, December 22

 कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह ने गांव लोहरीवाला में करीब दर्जनो साथियों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 03 अगस्त :

कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह अपने दैनिक कार्यक्रमों के तहत कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज गांव लोहरीवाला से दर्जनो साथीयों नें भाजपा छोड कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में *भूपेंद्र सिंह हुड्डा* के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि *16 अगस्त को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा व अंबाला के सांसद वरुण मुलाना* के नेतृत्व में जगाधरी शहर में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकाली जाएगी। आदर्श पाल सिंह ने हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा को लेकर जगाधरी शहर व गांवों के हर रोज दौरे कर हैं।  

इस दौरान आज गांव लोहरीवाला में आदर्श पाल सिंह ने ग्रामीणों को हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर भाजपा के पिछले 10 सालों के शासन के खिलाफ लड़ना होगा। प्रदेश में बेरोजगारी,शिक्षा व्यवस्था का विनाश,स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया,हरियाणा की अर्थव्यवस्था,महंगाई,अपराध, करोड़ों के घोटाले,किसान विरोधी व जन विरोधी पोर्टलों का हिसाब मांगना होगा

 आदर्श पाल सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी लोहरीवाला गांव से मुझे बहुत अच्छे से वोट मिले थे अबकी बार भी मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के साथ रहकर आप सभी यहां से कांग्रेस पार्टी को जीताने का काम करेंगे  । 

आदर्श पाल सिंह का ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।  

आज भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने वालों में मुख्य रूप से करण सिंह,रणधीर सिंह,ओमप्रकाश,धर्मपाल,सोनू,रविंद्र,सतपाल,मोंटी कुमार,सचिन कुमार,बलदेव सिंह,मुकेश कुमार,अंकित,बंटी कुमार,नवीन कुमार आदि। 

*आज की बैठक का आयोजन भाजपा छोड़ने वाले कर्ण सिहं ने किया* 

इस अवसर पर गुलाब सिंह,भूप सिहं,रामधन सरपंच दसौरा,अमित जयरामपुर,सुभाष सरपंच,ओमपाल गुर्जर,जगपाल सरपंच धौडगं,राजेंद्र खदरी,ईशम सिंह,रामपाल खदरी,गोपाल शर्मा प्रताप नगर,शेर सिंह चुहडपुर,रविंद्र लाकड़,ऋषिपाल लाकड़,राजेश रामपुर,बिन्द्र भिलपुरा,महावीर नॉनी,रोबिन गुज्जर,ललित गुलाबगढ़,कंवरपाल बहादरपुर,निरोंम दमोपुरा, वकील सेठपाल,प्रवीण इस्माइलपुर  आदि