किन्नर को शादी का झांसा
किन्नर को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
जीरकपुर निवासी है किन्नर : बद्दी निवासी आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया पुलिस ने
जीरकपुर : जीरकपुर की एक युवती (पहले किन्नर) की शिकायत पर पुलिस थाना बद्दी ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भुपेश ठाकुर, निवासी दसौरा माजरा, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह एक किन्नर है। लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती उक्त युवक के साथ हो गई थी, जिसको उसने किन्नर होने के बारे में बता दिया था। युवक उसके बारे में जानने के बाद भी उससे बात करता रहा और शादी करने को कहने लगा। इसके बाद वह आपस में मिलने लगे और युवक ने उसे शादी का झांसा देकर एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और यह सिलसिला चार साल तक चलता रहा। इसी दौरान युवक ने पीड़ित से लाखों रुपए भी ऐंठ लिए। पीड़ित ने बताया कि युवक अक्सर उससे खर्चे के लिए और उधारी के नाम पर पैसे लेता था। पीड़ित ने कहा कि आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए कई बार मंदिर ले जाकर उसकी मांग भरी और उसने उसे अपने दोस्तों को पत्नी कहकर मिलवाया, लेकिन जब कोर्ट मैरिज की बात हुई, तो वह मना करने लगा और कहा कि वह पूरी स्त्री नहीं है। इस पर उसने पिछले साल ही अपना जेंडर चेंज करवा लिया लेकिन इसके बाद भी उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। आखिरकार हताश होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके आग की कार्यवाई आरम्भ कर दी है।