शहीद उधम सिंह पार्क पहुंचे कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 31 जुलाई :
देश के महान सपूत और क्रांतिकारी योद्धा शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने शहीद उधम सिंह पार्क में पहुंच कर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर फूल माला डाल श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत की भूमि ने लंबे समय तक गुलामी को सहन किया है। जिन जंजीरों को तोड़ने के लिए लाखों भारतीय वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। आजादी की इस प्रक्रिया में सभी जाती ओर धर्म के लोगो का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। शहीद उधम सिंह इन वीरों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को देशवासी भारत के महान नायक और क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। जिन्होंने 21 साल बाद अमृतसर के जलियांवाले बाग में हुए खूनी नरसंहार का बदला लिया था। बैसाखी 1919 जनरल डायर को मारा। उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा है। उनकी जीवनी को पढ़ने के बाद आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर प्रवीण कंबोज सरपंच प्रतिनिधि भोगपुर, नीरज कंबोज सरपंच प्रतिनिधि साबेपुर, अशोक पूर्व जिला पार्षद,गुरबक्श सरपंच कनालसी, बिनंदर कंबोज नंबरदार,विपिन कंबोज,आकाश बत्रा प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,लक्ष्मण अंसल संयोजक, फूलचंद नागरा,सुलेमान,विक्रम राठी,गुरमिंदर सिंह,अभी वालिया,दीप सुग, गुलशन, राजेश पंच, मोहमद हसन, सतनाम सिंह, रवि आदि मौजूद रहे।