डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 31 जुलाई :
श्री गुरु द्रोणाचार्य तीर्थ, मलोया की ओर से 2 अगस्त दिन शुक्रवार को सावन महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जबकि तीन अगस्त को 26वां वार्षिक भंडारा होगा। श्री गुरु द्रोणाचार्य तीर्थ, मलोया के महंत बाबा रति नाथ के शिष्य वेद प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन अगस्त को सुबह 11 बजे पहले हवन यज्ञ होगा, तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से अटूट भंडारा बरताया जाएगा।