कम्प्यूटर ऑप्रेटरों की हड़ताल से रजिस्ट्री कार्य ठप्प हुआ
कम्प्यूटर ऑप्रेटरों की हड़ताल से रजिस्ट्री कार्य ठप्प हुआ, लोगों के साथ-साथ प्रोपर्टी डीलर भी परेशान
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 30 जुलाई :
दि हिसार प्रॉपर्टी डीलर वैलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला उपायुक्त से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा पिछले दो सप्ताह से चल रही कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते हर तरह के सरकारी ठप्प हुए काम पर रोष प्रकट किया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण जैन ने किया। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 15 दिनों से प्रदेश भर में कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल चल रही है, जिसके चलते हजारों लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। जिन लोगों ने एडवांस में लाखों रुपए खर्च करके स्टांप ड्यूटी देकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखी है, वे लोग भटक ठें हैं। नगर के प्रॉपर्टी डीलरों ने उपायुक्त के समक्ष इस बात को लेकर तीव्र रोष प्रकट किया कि लोग हिसार शहर के अलावा प्रदेश, देश व विदेश तक से रजिस्ट्री करवाने व ट्रांसफर करवाने के काम से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं किंतु उन्हें परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। प्रॉपर्टी डीलरों ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि शीघ्र अति शीघ्र कंप्यूटर ऑपरेटरों की जायज मांगों को मानकर ठप्प हुआ हर तरह का प्रशासनिक कार्य शुरू करवाया जाए ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो सके और रुका हुआ कार्य सुचारू रूप से चल सके।
प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने उपायुक्त के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री, हरियाणा के मुख्य सचिव, हरियाणा के राज्यपाल, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के अध्यक्ष, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी ज्ञापन की प्रतियां भेजी है। उपायुक्त ने विश्वास दिलाया कि एक -दो दिनों में तहसीलदार को कहकर काम शुरु करवाया जाएगा।
उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में धर्मेंद्र मलिक, रामनिवास बेरवाल, अभिनव सिंगल, शुभम गर्ग, राकेश सोनू, योगेश मित्तल, विनोद तोसवड, आशीष कुमार, दीपक गोयल, मनीष सोनी, अरविंद झाम्ब, चेतन गुलिया, राजकुमार सरदाना, आनंद सिंघल, पुनीत गोयल, अंकुर बंसल, संजय सोनी, श्याम सुंदर काठपाल, मुकेश सोनी, पवन चौहान, जितेंद्र खरब, सुनील भट्टी, नवीन गर्ग, शंकर मित्तल, अनिल गुप्ता, अंकुर कुकरेजा, खैरातीलाल जुनेजा, अतुल सिंह, कपिल बंसल, संजय चड्डा आदि उपस्थित रहे।