Sunday, January 5
  • जातिऔर धर्म की राजनीति छोड़ जनता की सेवा के लिए समर्पित हों राजनेता – एडवोकेट संजीव तक्षक
  • समाज व जनता की सेवा करते हुए जनता के हितों के लिए चुनावी रण में कूदने का लिया फैसला – एडवोकेट संजीव तक्षक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29जुलाई :

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में चरखी दादरी से एडवोकेट संजीव तक्षक जिनके दादा पांच बार हरियाणा विधानसभा में चुने गए थे व एक बार हरियाणा में मंत्री पद पर भी रहे हैं ; ने आज प्रेस वार्ता कर हरियाणा की जनता से जाट और धर्म की राजनीति से परे प्रदेश में बेरोजगारी , करप्शन, क्राइम , झूठे एनकाउंटर ,ओवरलोडिंग ट्रक और माइनिंग माफिया जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सेवा के लिए समर्पित समाजसेवियों के वर्ग को चुनकर विधानसभा में लाएं ताकि प्रदेश तरक्की की राह पर चल पाए।