डॉ. धर्म स्वरूप गुप्त की 88वीं जयंती के उपलक्ष्य पर काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जुलाई :

साहित्यकार, पत्रकार एवं शिक्षाविद स्वर्गीय डॉ. धर्म स्वरूप गुप्त, जो डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 के हिंदी विभागाध्यक्ष, भिन्न-भिन्न कॉलेजेस के प्रिंसिपल और चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के वाईस चेयरमैन भी रहे थे, की 88 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ में सृजन संस्थान ने काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पधारीं विद्याधाम यूएसए की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. सरिता मेहता, सृजन संस्थान के अध्यक्ष सोमेश गुप्ता और प्रिंसिपल डॉ विनोद कुमार शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता को क्रमशः दो भागों जूनियर और सीनियर में बांटा गया। जूनियर कैटेगरी में विद्यार्थियों ने प्यास, आंधी, बेजुबान, दायरे, अंतर्दृष्टि, भटकन, मेरा देश, ए मेरे वतन, मैं हिंदुस्तानी, भारत की संतान, प्यास, जिंदगी, हालात में सुधार, महफिल आदि कविताएं गुनगुनाईं। सीनियर कैटिगरी के विद्यार्थियों ने दिशाहीन, आंधी, जिंदगी एक लहर, ऐ मेरे दोस्त, सावन की क्या बात कहूं मैं,  मुस्कान आदि कविताएं प्रस्तुत की। जूनियर कैटेगरी में हमायरा, निक्की, लक्ष्मी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला जबकि राज और अंकुश को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

सीनियर कैटेगरी में कल्पना को पहले पीयूष को दूसरा और रूपांशी को तीसरा स्थान मिला जबकि नैंसी और काजल को सांत्वना पुरस्कार से प्रदान किया। डॉ सरिता मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते डॉ.  धर्मस्वरूप गुप्त उच्च कोटि के शिक्षक थे। उनकी रचनाएं आज भी जन-जन की आवाज बन रही हैं।उनके कार्य लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि डॉ. धर्म स्वरूप सादा जीवन और उच्च विचार से परिपूर्ण थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ साहित्य और पत्रकारिता को भी नई दिशा दी। वे सबके प्रेरणा स्रोत हैं। सोमेश गुप्ता ने उपस्थित सभी अध्यापकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. धर्मस्वरूप गुप्त की याद में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। उन्होंने स्कूल को पंखे देने की घोषणा भी की। 

Chintpurni Medical College is a living tomb of medical education

Chintpurni Medical College is a living tomb of medical education : CMC Pathankot Students and Parents Association

Brilliant Students are stressed due to fear of not only losing their academic year but their whole future as well due to lack of proper education, demand for interim arrangement for their education

Not a single doctor has been produced here since its inception : This institution does not meet minimum standards required to run a medical college

The Punjab Government and the National Medical Commission are helpless : Students have been protesting outside the Medical Education Building in Mohali for several days along with their parents

Demokratic Front, Chandigarh – 25   July :

Chintpurni Medical College in Pathankot is rife with mismanagement and irregularities. This is evident from the fact that not a single doctor has been produced here since its inception 13 years ago. This is the statement of the CMC Pathankot Students and Parents Association quoting various inspection reports.Addressing a press conference at the Chandigarh Press Club today, association members Dr. Vikas Chhabra, Dr. Deepak Jangra, Rakesh Gupta, Gurpal Singh, Prabhav Trivedi, Tamanna Singla, Vardan Chhokra, and Chehak Chhabra etc. stated that apart from mismanagement and irregularities, the behavior of the authorities towards the students is also extremely objectionable and disrespectful. Whenever students go to complain about the frequent problems with electricity and water in the hostel, the management resorts to hurling abuses and even physical assault. The students feel threat to their life and liberty.

They have demanded that the government should make interim arrangement for the education of these students as soon as possible so that the children can be relieved of the stress of losing a year and can receive proper education. They also mentioned that they are willing to bear the additional expenses for the children’s food and accommodation.

Providing startling information, they revealed that none of the National Medical Commission’s conditions for opening a medical college for 150 students annually, such as a hospital with about 600 beds, 80% occupancy, 1200 patient OPD, 204 faculty members and residents, an average of 42 deliveries per week in the maternity ward, and a separate building for the nursing college, are being met by this institution. Yet, it is operating with approval.

Aggrieved students have been protesting outside the Medical Education Building in Mohali for several days along with their parents. The students say that when their education is not being conducted properly by the college, how will they be able to perform excellently in the medical profession in the future? The students allege that instead of MD-level teachers in the college; MSc-level teachers are teaching them.Despite charging significantly higher fees than other colleges, the quality of education is extremely disappointing.

नशा मुक्त भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक का सहयोग है बेहद आवश्यक-डीएसपी मुकेश कुमार।

-सरकार द्वारा प्रदेश में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है। इसका उदे्श्य राज्य को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों के खतरों से दूर करना है। 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 25   जुलाई  :

  डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि नशीले पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ता है और नशेड़ी व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध बच्चों/ युवाओं तथा आमजन को जागरूक करने के लिए संस्थाओं के सहयोग से समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। 

            प्रत्येक व्यक्ति नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और देश के युवाओं को सही राह दिखाएं। प्रत्येक नागरिक का यह कत्र्तव्य है कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग पुलिस प्रशासन को दें और अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से हर संभव प्रयास करें। बता दें कि डीएसपी मुकेश कुमार ने अभी हाल ही में नारायणगढ़ का डीएसपी का पदभार सम्भाला है। 

           उन्होने कहा कि नशीली दवाओं, नशीले पदार्थाे के दुष्परिणामों व दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को बताकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है। इसका उदे्श्य राज्य को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों के खतरों से दूर करना है। 

           हर प्रकार के नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9050891508 जारी किया गया है। यह टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 24 घण्टें उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति नशे की रोकथाम से सम्बंधित सूचना देने के लिए इस टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा पर कॉल कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा थाना प्रबंधकों/चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है कि वे अपने अधीनस्थ आने वाले क्षेत्र में आमजन को नशीली दवाओं व नशे के प्रति जागरूक करे और नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर के बारे में भी बताएं। उन्होने कहा कि नशे का अवैध व्यापार करने वाले, नशीले पदार्थ बेचने वाले, अवैध रूप से शराब बेचने वालों या किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालो की सूचना पुलिस को दें। इसके अतिरिक्त आमजन डायल 112 कन्ट्रोल रूम पर भी नशे के सम्बंध में सूचना दे सकते है। उन्होने कहा कि समय-समय पर पुलिस नशीले पदार्थो की बिक्री करने वालों को पकडऩे के लिए अभियान भी चलाती है। इस अभियान में आमजन का भी सहयोग बेहद आवश्यक है।  

          उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान तीन बिदुओं पर आधारित है, जिसमें नशा करने वालों की पहचान करना, लोगों को जागरूक करना और नशे पर नियंत्रण करना ताकि नशे के पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोग नशे की शरण में या तो अपने जीवन की समस्याओं से घबरा कर जाते है अथवा अपने संगी-साथियों को देखकर नशा करते है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें नशे की लत से दूर रखना जरूरी है। जिसमें सभी लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है।

जीजा और साला ने मिलकर पल्लवी पर किया तेज हथियारों के साथ हमला 

 थाना मुकेरिया की पुलिस ने जीजा और साला  पर किया विभिन्न विभिन्न धाराओं के तिहित कीया पर्चा दर्ज 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 25   जुलाई :

मुकेरियां के गांव बहबल मंज में घरेलू लड़ाई इस नोबत तक पहुंच गयी एक बाप और मामा ने एक 38 साल की औरत को तेजधार हथ्यार के गंभीर घायल कर दिया जिसे पडोसियो ने मुकेरियां के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया जिसकी हालत नाजुक देखते हुऐ डाक्टरो ने अमृतसर रेफर कर  दिया ।जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार ने बताया कि पल्लवी शर्मा पुत्री सुरिंदर शर्मा वासी बहबल मंज थाना मुकेरियां पल्लवी काफी लंबे समय से मुंबई में रह रही थी। और एक सप्ताह पहले अपने गांव आयी हुई थी।  

तथा पति से तलाक के बाद उसको अपने मायके परिवार के साथ घर में रहने को लेकर झगड़ा चल रहा था। पल्लवी जब आज दोपहर अपने पिता सुरिंदर शर्मा के घर आई तो पल्लवी के पिता और मामा ने पल्लवी पर जानलेवा हमला कर दिया। पल्लवी पर उसके पिता और मामा ने तेजधार हथियार से हमला किया जिस कारण उसकी दोनों बाजू बुरी तरह से जख्मी हो गई। पड़ोस के लोगों ने पल्लवी को तुरंत मुकेरियां सिविल हस्पताल दाखिल करवाया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया।

वही मुकेरियां पुलिस ने मामा नरिंदर शर्मा उर्फ पप्पी वासी सुलैहरियाँ थाना मुकेरियां और उसके पिता सुरिंदर शर्मा के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

विज़न पर बुद्धिजीवियों राजनीतिक दिग्गजों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित

िस्ल सतलुज का विजन: पंजाब को स्वराज, समृद्धि और सांस्कृतिक संरक्षण की और अग्रसर करना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जुलाई :

पंजाब के भविष्य को फिर से परिभाषित करने वाले एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में, प्रमुख सामाजिक-राजनीतिक संगठन मिस्ल सतलुज ने राज्य को स्वायत्तता, समृद्धि और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी प्रस्ताव का खुलासा किया है। एक महत्वपूर्ण बैठक में इसका अनावरण किया गया जिसमें बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दिग्गजों ने भाग लिया, यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के साथ नए रिश्ते, विशेष आर्थिक स्थिति और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत पंजाबियों के लिए नौकरी में आरक्षण की वकालत करता है।

गुरदर्शन सिंह ढिल्लों, गुरतेज सिंह, गुरप्रीत सिंह और गुरबीर सिंह मचाकी, मनधीर सिंह, अमृत कौर मलोया(स्वर्गीय बेअंत सिंह की बेटी) जैसी प्रभावशाली आवाजों वाली इस सभा ने पंजाब की अनूठी चुनौतियों के लिए नवीन समाधानों में उत्साही बहस और काफी रुचि जगाई। बैठक की शुरुआत एस. गुरबीर सिंह मचाकी ने की, जिन्होंने गुरमत और गुरबानी में जिस तरह के नेतृत्व पर जोर दिया गया है, उसे साझा किया और बताया कि आज हमें कैसे गुमराह किया गया है।

मिसल सतलुज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह बराड़ ने जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण और सामूहिक निर्णय लेने के लिए संगठन के समर्पण को रेखांकित किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि प्रत्येक पंजाबी की आवाज राज्य की नियति में योगदान दे।

राजनीतिक विश्लेषक मलविंदर सिंह माली ने पंजाब के कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए पारंपरिक पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर मुद्दा आधारित राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने की पहल की सराहना की। माली ने सुझाव दिया कि केवल पंजाब के लिए नहीं बल्कि सभी राज्यों के लिए संघवाद की मांग की जानी चाहिए।

प्रस्ताव को विभिन्न हलकों से महत्वपूर्ण समर्थन मिला है, सेवानिवृत्त वरिष्ठ भारतीय राजस्व अधिकारी बलदीप सिंह संधू ने पंजाब के ऋण को कम करने और महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित करने के लिए विशेष श्रेणी की स्थिति की संभावना पर प्रकाश डाला है। इसके अतिरिक्त, एसजीपीसी सदस्य भरपुर सिंह धांदरा ने सिख धार्मिक मामलों की सुरक्षा के लिए नेहरू-तारा सिंह समझौते के कार्यान्वयन का समर्थन किया।

इस सम्मेलन में सिख स्टडीज इंस्टीट्यूट के गुरप्रीत सिंह, सिख एलायंस के परमपाल सिंह सभरा, सिख सियासत के परमजीत सिंह गाजी, केन्द्रीय सिंह सभा के सचिव श्री खुशाल सिंह और एसवाईएफवाई के यदविंदर सिंह यदु सहित कई प्रमुख हस्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह व्यापक भागीदारी मिसल सतलुज के दूरदर्शी प्रस्ताव के लिए व्यापक समर्थन को रेखांकित करती है।

इसकी व्यवहार्यता पर सवालों के बावजूद, प्रस्ताव ने पंजाब के राजनीतिक भविष्य के बारे में चर्चा को तेज कर दिया है। चूंकि राज्य को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, मिस्ल सतलुज की साहसिक दृष्टि बातचीत को नया रूप देने और पंजाब और उसके लोगों की भलाई को प्राथमिकता देने वाले नवीन शासन दृष्टिकोण को प्रेरित करने का वादा करती है।

जीवन में सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढे छात्राएं : आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री

नवसत्र के उपलक्ष्य में डीएवी गर्ल्स कॉलेज में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25   जुलाई :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज नवसत्र पर हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डालवाई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि पौराणिक शास्त्रों के मुताबिक किसी भी अच्छे कार्य की शुरूआत हवन यज्ञ से की जाती है। उसी परंपरा का निवर्हन करते हुए कॉलेज में छात्राओं की सुख समृद्धि, उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि यज्ञ अत्यंत पवित्र कार्य है। यज्ञ की आहूतियां राष्ट्र एवं मानव विकास के लिए होती है। इस यज्ञ की अग्नि की लौ की तरह महाविद्यालय व उसमें शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राएं  निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो। मानव जन्म चार उद्देश्यों के लिए होता है-धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष, परंतु आधुनिक मानव धर्म और मोक्ष को छोडक़र अर्थ और कामनाओं की प्राप्ति के लिए भाग रहा है। शरीर के पालन के साथ-साथ आत्म की खुराक भी आवश्यक है और इस तरह के यज्ञ अनुष्ठान इसी आवश्यकता की पूर्ति करते हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे सृजनात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढे। मन में अच्छे भाव जागृत करें। मन में हमेशा संकल्प व विकल्प चलता रहता है। मन में विकृत भाव को टालकर संकल्प का चयन करें।  

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यज्ञ का अनुष्ठान छात्राओं के जीवन सफलता प्राप्ति हेतू है। धैर्य मानव का सबसे बड़ा गुण है। जिसके बिना सफलता संभव नहीं है। उन्होंने सफलता के कारण बताते हुए कहा कि किसी भी कार्य में सफलता के लिए प्रतिज्ञा, परियोजना, परिश्रम, धैर्य, प्रार्थना आदि कारण अति आवश्यक है। इस अवसर पर संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ नीता द्विवेदी ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर हवन इंचार्ज संगीता गोयल , डॉ रंजना व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया  

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने मुंबई में अपने मेगा शो 2024 में स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया  

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 25   जुलाई :

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल, प्रोफेशनल हेयर केयर में ट्रेंडसेटर ने मुंबई में आयोजित अपने मेगा शो 2024 के 5वे संस्‍करण में एक बार फिर जलवा दिखाया और सैलून इंडस्‍ट्री में रचनात्‍मकता तथा कौशल का जश्‍न मनाया। एक दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जुलाई, 2024 को द ललित में हुआ और इसमें अत्‍याधुनिक तकनीकों तथा ट्रेंड सेट करने वाली स्‍टाइल्‍स देखने को मिलीं।

मेगा शो 2024 एक दिलचस्‍प अनुभव था, जिसने कट, कलर और स्‍टाइल के शौकीनों को उत्‍साह से भरपूर एक मंच दिया। इस आयोजन में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के बेहद अपेक्षित स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन के छह बेमिसाल लुक्‍स दिखाई दिये। इन कलेक्‍शन की वाइब्रैंट एवं वर्सेटाइल थीम्‍स ने दर्शकों को आकर्षित किया। इस कार्यक्रम को दर्शकों को शिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया था और इसमें सैलून पार्टनर्स का कौशल और जानकारियाँ बढ़ाने के लिये स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की अटूट प्रतिबद्धता नजर आई।

इस आयोजन की सफलता पर अपनी बात रखते हुए, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की प्रमुख रोशेल छाबड़ा ने कहा, ‘‘स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में हम शिक्षा को अपने उद्योग का आधार मानते हैं। हमारा प्रमुख आयोजन मेगा शो सैलून कम्‍युनिटी को अत्‍याधुनिक जानकारियों एवं कौशल से लैस करने के लिये समर्पित है। यह प्रमुख मंच नये-नये अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेंड्स और उन्‍नत तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण देता है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘मेगा शो के 5वे संस्‍करण ने नया स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया है। इससे पहले के कलेक्‍शंस, जैसे कि रेट्रो रीमिक्‍स, मैरिगोल्‍ड, मर्कुरियल और कैलिडोस्‍कोप की सफलता के बाद स्‍पेक्‍ट्रम वाइब्रैंट, खूबसूरत और शख्सियत को बदल देने वाले रंगों की एक आकर्षक श्रृंखला लेकर आया है।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में मार्केटिंग की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रियंका पुरी ने कहा, ‘‘स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने उद्योग में ट्रेंड्स सेट किये हैं और हम लगातार अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टाइल्‍स को अपना रहे हैं। भारतीय बालों को लेकर हमारी गहरी समझ हमें दूसरों से अलग करती है और हम भारतीय बालों तथा त्‍वचा के प्रकारों के अनुसार वैश्विक ट्रेंड्स को अपना लेते हैं।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के क्रियेटिव डायरेक्‍टर विपुल चूडास्‍मा ने कहा, मुंबई में सफल होने के बाद, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल मेगा शो 2024 को दूसरे प्रमुख शहरों में ले जाने के लिये उत्‍साहित है। यह शहर हैं दिल्‍ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता और चंडीगढ़। हर कार्यक्रम में सीखने और प्रेरित होने का बेजोड़ अनुभव मिलेगा। इस तरह बेहद कुशल एवं फैशन में आगे रहने वाले सैलून प्रोफेशनल की एक कम्‍युनिटी को बढ़ावा मिलेगा।

aaj_ka_rashifal

राशिफल, 25 जुलाई 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 जुलाई 2024

aries
मेष/Aries

25  जुलाई :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25  जुलाई :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25  जुलाई :

मिथुन/Gemini

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25  जुलाई :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25  जुलाई :

आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25  जुलाई :

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25  जुलाई :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25  जुलाई :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25  जुलाई :

धनु/Sagittarius

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25  जुलाई :

मकर/Capricorn

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25  जुलाई :

कुम्भ/Aquarius

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25  जुलाई :

मीन/Pisces

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 25 जुलाई 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25  जुलाई 2024

नोटः आज नाग पंचमी व्रत पूजन (राजस्थान व बंगाल) : मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की आराधना करने से, सांपों के लिए भय खत्म हो जाता है। साथ ही कुंडली में कालसर्प दोष खत्म करने के लिए भी नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। नाग देवता के साथ-साथ नागपंचमी पर भोलेनाथ की भी पूजा की जाती है, जिससे उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946,

 मासः श्रावण़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः पंचमी रात्रिः काल 01.59 तक है, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद सांय काल 04.17 

योग शोभन प्रातः काल 07.48 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः कुम्भ 

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.43, सूर्यास्तः 07.12 बजे।