कांग्रेस सरकार में मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर : गिल

  • रायपुर रानी को ना अब डिवीजन, ना फायर स्टेशन दे पाई भाजपा सरकार
  • कांग्रेस सरकार में मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 6,000 रुपये बुढ़ापा पेंशन – गिल
  • कांग्रेस की सरकार बनने पर रायपुर रानी को दिलवाया जाएगा सब डिवीजन का दर्जा

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 24   जुलाई  :

हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत कालका विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मनवीर कौर गिल ने रायपुर रानी के त्रिलोकपुर चौक पर स्थित महादेव स्वीट्स में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर मनवीर कौर गिल ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा हमेश कालका विधानसभा के रायपुर रानी क्षेत्र की अनदेखी की गई हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर रानी का क्षेत्र मोरनी से जुड़ा हुआ हैं जिसके चलते इस रायपुर रानी, मोरनी सहित पूरी कालका विधानसभा को सरकार के द्वारा पहाड़ी क्षेत्र का दर्जा दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा आज तक नही हो पाया हैं। 

    मनवीर कौर गिल ने कहा कि रायपुररानी को सब डिवीजन बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है लेकिन भाजपा सरकार के द्वारा इसे भी पूरा नही किया गया। रायपुररानी में फायर ब्रिगेड स्टेशन ना होने के कारण आग लगने की घटना होने पर जब तक यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती हैं तो सब कुछ जलकर राख हो जाता हैं। यहां फायर ब्रिगेड स्टेशन भी भाजपा सरकार नही दे पाई। उन्होंने कहा कि रायपुर रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में भाजपा सरकार असफल रही है। 

      मनवीर कौर गिल ने कहा कि रायपुररानी व आस आप के क्षेत्र में अवैध खनन हों रहा हैं लेकिन शासन प्रशासन का इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में जाने के लिए सड़क की जगह लोग गड्ढों से गाड़ी गुजरने पर सरकार को कोसते हैं और आगे निकल जाते हैं, लेकिन सड़को के निर्माण की तरफ सरकार का ध्यान नही। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गो को बुढ़ापा पेंशन घर पर या फिर अपने गांव में मिला करती थी आज बुजुर्गों को अपनी बुढ़ापा पेंशन लेने और नई पेंशन लगवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

       मनवीर कौर गिल ने कहा कि पंचकूला जिला में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद होने के बाद भी पुलिस उनको पकड़ नहीं पा रही है। मनवीर कौर गिल ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ती जा रही हैं लेकिन अवैध तौर पर नशा बेचने का काम करने वाले पकड़े नहीं जाते।

कांग्रेस की सरकार बनने पर समस्याओं का होगा हल, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 6,000 रुपये बुढ़ापा पेंशन

मनवीर कौर गिल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को हताश होने की जरूरत नही हैं आने वाला समय कांग्रेस का हैं और कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही रायपुर रानी को सब डिवीजन का दर्जा, अवैध खनन पर अंकुश, नशा कारोबार को खत्म किया जायेगा। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, हर परिवार को 300 यूनिट (मासिक) बिजली मुफ्त दी जाएगी, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। गरीब परिवारों को 100 वर्ग गज जमीन मुफ्त में दी जाएगी।

इस मौके पर नरेंद्र शर्मा हंगोला, राज कुमार सैनी रामगढ़, खुर्शीद अहमद गढ़ी कोटाहा, संजय राणा बडोना कलां, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य नरेश सैनी टपरिया, नाथी राणा नटवाल, स्लामूदीन, भूपेंद्र सिंह ठरवा, गुरमेल टोका, गुरदीप भरौली, हरपाल नंबरदार बडोना कलां, प्यारे सिंह शाहपुर, बलविंदर सिंह  ठरवा, गुरमेल सिंह, गुरदेव नंबरदार कजमपुर, प्रेम सिंह कजमपुर,हरविंदर सिंह,  अब्दुल सुल्तानपुर, राहुल बडोना कला, प्रदीप कुमार हगोली, सोनू,  सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खालसा कॉलेज मोहाली में 31 जुलाई तक ले सकेंगे दाखिला

उच्च शिक्षा  और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों, जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण कॉलेज, प्लेसमेंट सर्विसेज में भी आगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  24   जुलाई :

बेहतरीन शिक्षा और सुविधाओं से परिपूर्ण मोहाली 3 ए स्थित खालसा कॉलेज  (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3 ए, मोहाली में विद्यार्थी अपना दाखिला 31 जुलाई तक करवा सकते हैं।  इस तारीख को विद्यार्थियों के अनुरूप बढ़ाया भी जा सकता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खालसा कॉलेज  (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने बताया कि खालसा।कॉलेज मोहाली खालसा कॉलेज चैरिटेबल सोसाइटी, अमृतसर के तत्वावधान में चलाया जा रहा है, जो कि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से एफिलिएटिड है। जो कि विभिन्न कोर्सो के माध्यमों से शिक्षा का अलख विद्यार्थियों में जगा रहा है । 

उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में विद्यार्थी बीए, बीसीए, बीबीए, बी कॉम, बी कॉम (ऑनर्स), एमबीए, एमएससी आई टी, एमए सोशियोलॉजी, एम कॉम, पीजीडीसीए जैसे ग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकता है। कॉलेज का अध्यापक स्टाफ विद्यार्थियों की पढ़ाई में पूरी मदद करने के लिए तत्पर रहता है। यहां विद्यार्थियों का मैनेजमेंट पूरा ध्यान रखता है। कॉलेज में अध्यापक सभी हाई क्वालीफाई है, जबकि मैनेजमेंट सुव्यवस्थित है।

डॉ हरीश कुमारी ने बताया कि  खालसा कॉलेज चैरिटेबल सोसाइटी (केसीसीएस) अमृतसर सफलतापूर्वक 19 शैक्षिक अभियान चला रही है, जिनमें से सबसे पुराने सिख संस्थान सहित संस्थान खालसा कॉलेज, अमृतसर है। उन्होंने कहा कि खालसा कॉलेज मोहाली विद्यार्थियों को एक आदर्श माहौल और अकादमिक की विस्तृत चौड़ाई प्रदान करता है । विकल्प, जो समय की जरूरतों के लिए सीधे प्रासंगिक हैं। 

उन्होंने बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि उनका मनोबल सदैव बढ़ा रहे और वे किसी भी क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। यह गतिविधियां समय समय पर आयोजित की जाती रहती हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में समय समय पर ज्ञानवर्धक सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं ताकि उनमें नए विचारों का समावेश हो सके।

उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्लेसमेंट सेल भी है जहाँ से उनको साक्षात्कार के उपरांत नौकरियां मिलती हैं।     अनुभवी की एक टीम से परिपूर्ण प्लेसमेंट सेल सक्रिय रूप से एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक अप्लाई 4 स्टडी, भारत लॉजिक्स आईटी, एंटीयर सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, नोवेम कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड, एम वॉक डीएमसी प्राइवेट लिमिटेड आदि प्लेसमेंट कैंपेन आयोजित करने और लगभग 3.0 लाख सीटीसी पैकेज के साथ इंटर्नशिप के अवसरों की सुविधा प्रदान करने की है। रणनीतिक सहयोग और नेटवर्किंग कार्यक्रमों के माध्यम से, कॉलेज मैनेजमेंट अपने छात्रों को करियर पथ और नौकरी की संभावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला से अवगत कराने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा, प्लेसमेंट सेल छात्रों को उनके करियर की यात्रा में सशक्त बनाने के लिए व्यापक सहायता सेवाएँ प्रदान करता है। व्यक्तिगत करियर परामर्श सत्रों से लेकर बायोडाटा बनाने और साक्षात्कार की तैयारी पर कार्यशालाओं तक, कॉलेज मैनेजमेंट छात्रों को उनकी पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करते हैं।

गांव मंगाली सुरतिया में आम आदमी पार्टी की 18वीं महिला पंचायत का आयोजन

 अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटी के लिए मतदान करेगी प्रदेश की जनता : उमेश रतन शर्मा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24   जुलाई :

 नलवा हलके के गांव मंगाली सुरतिया में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश रतन शर्मा के नेतृत्व में 18वी महिला पंचायत आयोजित की गई। महिला पंचायत में महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर उमेश रतन शर्मा ने कहा कि महिलाओं का उमड़ता हुजूम नलवा में बदलाव की इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि इस बार नलवा हलके के लोग अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य, 24 घंटे मुफ्त-बिजली पानी, माताओं-बहनों को 1000 रुपये की सम्मान राशि व हर युवा को रोजगार की गारंटी के लिए वोट करेगी।

उमेश रतन शर्मा ने कहा कि हरियाणा की खराब शिक्षा व्यवस्था ने बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है। वर्तमान सरकार ने गरीब माताओं के उस सपने को मार दिया है जिसमें वे अपने बच्चों को अफसर बनना चाहती थी लेकिन खराब शिक्षा व्यवस्था व बेरोजगारी ने उनके बच्चों को अफसर तो नहीं बनाया बल्कि नशेड़ी व अपराधी बना दिया। आज प्रदेश के अधिकतर गांवों के यही हालात हैं। मंगाली सुरतिया की माताओं ने इस शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और शपथ ली कि अबकी बार उनका वोट जात-पात या धर्म के नाम पर नहीं बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा व उनके सुनहरे भविष्य के नाम पर होगा।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल के छात्रों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में  जीते पदक

बी.के.एम. विश्वास स्कूल के छात्रों ने 11वीं हरियाणा स्टेट कैडेट्स बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में  जीते पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 24जुलाई :

19 से 21 जुलाई 2024 को मुकेश  बेडमिंटन हॉल अम्बाला कैंट में हुई 11वी हरियाणा  स्टेट कैडेट बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे  हरियाणा के करीब 17- 18 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिस मे पंचकूला जिला के खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़कर अपनी प्रतिभा का  प्रदर्शन किया और इस स्टेट चैंपियनशिप में पंचकूला के बी. के .  एम. विश्वास स्कूल के भरत और अवयुक्त ने अपने – अपने वर्ग मे कांस्य पदक हासिल किये। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू सिंगला जी ने छात्रों को मुबारकबाद दी और आगे बढ़ने के लिए  ढेर सारे आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।–

राशिफल, 24 जुलाई 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 जुलाई 2024

aries
मेष/Aries

24  जुलाई :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24  जुलाई :

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24  जुलाई :

मिथुन/Gemini

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24  जुलाई :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24  जुलाई :

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24  जुलाई :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24  जुलाई :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। होशियारी से निवेश करें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24  जुलाई :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24  जुलाई :

धनु/Sagittarius

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24  जुलाई :

मकर/Capricorn

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24  जुलाई :

कुम्भ/Aquarius

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

24  जुलाई :

मीन/Pisces

कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 24 जुलाई 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24  जुलाई 2024

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः तृतीया प्रातः काल 07.31 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः शतभिषा सांय काल 06.15 तक है, 

योग सौभाग्य प्रातः काल 11.10 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः कुम्भ 

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.42, सूर्यास्तः 07.13 बजे।