मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 20 जुलाई :
जवाहर नगर के रहने वाले विजय कुमार शर्मा व प्रगति शर्मा के पुत्री के जन्म पर कुआं पूजन किया गया। घर व आसपास की महिलाओं ने गीत गाकर खुशियां मनाई। बच्ची के जन्म पर पड़दादी पार्वती शर्मा धर्मपत्नी स्व. धर्मबीर शर्मा ने थाली बजाकर खुशी जाहिर की। बच्ची के जन्म पर दादा अशोक कुमार शर्मा व दादी कविता शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। उन्होंने कहा कि हमें बेटा-बेटी में कभी भी भेद नहीं समझना चाहिए। आज बेटियां किसी भी गतिविधियों में बेटोें से कम नहीं है। बेटियां जहां पढ़ाई में अव्वल है, वहीं खेलों व अन्य गतिविधियों में भी बेटियां अपने माता-पिता व परिजनों का नाम रोशन कर रही है।