सरस्वती  स्कूल में रंगोत्सव का  हुआ आयोजन

सरस्वती  स्कूल में रंगोत्सव का  हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी कलात्मक प्रतिभा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20   जुलाई :

सरस्वती हाई स्कूल, उकलाना मंडी के प्रांगण में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉ० के.सी. शर्मा ने प्रातः कालीन सभा में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल अक्षर ज्ञान देना नहीं होता, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना भी होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जाता है। इसके लिए सभी छात्रों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने जानकारी दी कि आज की यह प्रतियोगिता बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से रखी गई है।

इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से समाज के विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया और अपनी कलात्मक कल्पना शक्ति का भरपूर उपयोग किया। बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर सभी उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कार्यक्रम की सराहना की।