Saturday, March 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जुलाई :

भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रांत दिनांक 20.7.24 को कलासागर सेक्टर 36 में प्रांतीय अध्यक्ष पी के शर्मा, प्रांतीय महासचिव भूपिंदर कुमार ,प्रांतीय वित सचिव जसपिंदर सूरी , मनोनित पार्षद मोहिंदर कौर, प्रांत संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला , विजय गोयल निर्माता कलसागर की उपस्थिति में परिषद की शाखाओं को औषधीय और तुलसी के 1000 पौधों का वितरण किया गया।

अजय सिंगला ने बताया कि परिषद द्वारा समय समय पर पर्यावरण के लिए पोधा रोपण , नो प्लास्टिक , ई वेस्ट का सही से निस्तारण आदि गतिविधियां की जाती रहती है।