केजरीवाल की हरियाणा सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: सुनीता
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 जुलाई :
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बजा दिया है। शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में प्रदेशस्तरीय टाऊन हॉल कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा की जनता को केजरीवाल की पांच गारंटी दी। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत प्रदेश के कोने-कोने से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब ‘‘आप’’ कार्यकर्ता इन पांचों गारंटियों को जनता तक लेकर जाएंगे।
सुनीता केजरीवाल ने कहा हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए पांच गारंटी दी है, इनमें पहली गारंटी दिल्ली और पंजाब की तरह घरेलू बिजली फ्री होगी। 24 घंटे बिजली का इंतजाम होगा। दूसरी गारंटी, दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और हर शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम करेंगे। सरकारी अस्पताल अच्छे होंगे, सबका अच्छा और फ्री इलाज होगा। तीसरी गारंटी, सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे, जहां अच्छी और फ्री शिक्षा मिलेगी। चौथी गारंटी, हर महिला को हर महीना एक हजार रुपए देने का काम करेंगे। पांचवीं, हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बदलाव लेकर आए, पंजाब में बदलाव हो रहा है और अब हरियाणा में बदलाव की बारी है।
इस दौरान पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनता की सेवा करने के लिए इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ दी। हम राजनीति को धंधा नहीं समझते, यह इनका प्रोफेशन नहीं, बल्कि पैशन है। यदि दूसरी पार्टियों के नेता सही होते तो हमें पार्टी बनाने की क्या जरूरत थी। इन्होंने हमें चैलेंज किया कि तुम करके दिखाओ, हमने कर दिया तो अब कह रहे हैं कि तुम मत आओ। हरियाणा के लोगों ने हर पार्टी को मौका देकर देखा। लेकिन कोई अच्छा नहीं निकला। जब हम जींद, कैथल, टोहाना और सोनीपत रैली करने के लिए गए तो हमसे लोग कहते थे कि आप दिल्ली और पंजाब में इतने अच्छे काम कर रहे हो तो हरियाणा में भी आ जाओ। ताकि हमारा भी जीवन स्तर उंचा हो जाए। बीजेपी वाले जुमलेबाज हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल गारंटी देते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले घोषणा पत्र, संकल्प पत्र लाती थी। लेकिन अब भाजपा ने अरविंद केजरवाल की गारंटी शब्द चोरी कर लिया। लेकिन जब माल ही नकली हो तो उसकी क्या गारंटी है। अरविंद केजरीवाल की गारटी ही असली गांरटी है। भाजपा की गारंटी नकली है। पंजाब में मात्र ढाई साल में ‘‘आप’8 की सरकार ने 43 हजार नौकरियां दे दी और किसी से एक रुपए की रिश्वत भी नहीं ली। जब हम पंजाब में बिजली फ्री करने की गारंटी दे रहे थे तो विपक्ष वाले बोलते थे कि यह नहीं हो सकता है, पैसा कहां से आएगा। लेकिन हमें पता था कि पैसा इनकी ही जेबों से आएगा। हमने मार्च में सरकार बनाते ही जुलाई में दो महीने की 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी। आज 90 प्रतिशत घरों का बिजल बिल जीरो आता है। खेतों में पहले 8 घंटे बिजली आती थी, आज 12 घंटे बिजली मिलती है।
, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी पर जो सत्ता का भूत सवार है, जनता को झाड़ू से उस भूत को उतारना है। क्योंकि घर, मोहल्ला, गांव और पूरे हरियाणा में सफाई करने के लिए झाड़ू चाहिए, इसके अलावा किसी के दिमाग पर भूत सवार हो जाए तो उसके लिए भी झाड़ू चाहिए। एक तरफ बीजेपी का मॉडल है जिसने जनता को झूठे वादे करके सिर्फ गुमराह करने का काम किया। बेरोजगारी दूर करने के नाम पर झूठ बोला, कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। अग्निवीर, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की बदहाली और सड़कें ठीक करने के नाम पर झूठ बोला। बीजेपी का सबका साथ सबका विकास नाम का जो नारा है वो सबसे बड़ा झूठ है। एक तरफ बीजेपी की झूठ की गारंटी है, तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की गारंटी है जो सच की गारंटी है और सब कुछ जमीन कर दिखाने की गारंटी है।
संजय सिंह ने कहा कि ये लड़ाई ये पीएम मोदी और नायब सैनी की डबल इंजन सरकार के जुमले नहीं हैं, बल्कि सच और झूठ के बीच है। ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी है और अरविंद केजरीवाल वो शख्स हैं जो अपने वादे से ज्यादा काम करके दिखाते हैं, जिसका उदाहरण दिल्ली है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी से सावधान हो जाओ। आपने साइकिल, कार और बाईक चोर सुना होगा, लेकिन बीजेपी वाले विधायक, सांसद और पार्टी चोर हैं। इन्होंने उद्धव ठाकरे की तीर कमान, शरद पंवार की घड़ी और जेजेपी की चाबी चुरा ली। जो भी इनके साथ मिलता है ये उसको खत्म कर देते हैं। ये आप की पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, इसलिए इनको हरियाणा से मिटाने का काम करना है।