Saturday, March 15

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19   जुलाई :

क्षेत्र की जानी-मानी मानवता को समर्पित संस्था लायंस क्लब जैतो (गंगसर )द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब की महिला विंग ने स्थानीय आर.वी.शांति  नगर में पौधे लगाए। इस अवसर पर शोभा माहेश्वरी, सनेह रोमाणा, अनिता रोमाणा, सपना रोमाणा सिंगला, मंजू वर्मा, अंजू जिंदल, बबीता रोमाणा, नीलम बांसल, चंदा माहेश्वरी, कोमल गर्ग, शशी मित्तल, सुधा गर्ग, समा गोयल, बीना रोमाणा, सीना माहेश्वरी व सहल माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर शोभा माहेश्वरी ने कहा कि देश में प्रदूषित पर्यावरण की बहुत बड़ी समस्या है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाना और उनका रख-रखाव करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। शोभा माहेश्वरी ने कहा कि अक्सर हम देखते हैं कि बड़ी संख्या में पौधे तो लगा दिए जाते हैं लेकिन उसके बाद पौधों का कोई की कोई पूछ तक नहीं की जाती है।  उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार साल में केवल 2-4 पौधे भी लगाए और उनकी देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह की जाए तो वे एक पेड़ का रूप ले लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषित पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ ही मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति कोई भी काम नहीं कर सकता।हम सबको मिलकर दूषित पर्यावरण के खिलाफ कदम उठाने चाहिए। यह लडाई हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर लड़ सकते हैं। इस अवसर पर लायन्स क्लब जैतो गंगसर की महिला विंग ने पौधे लगाने के उपरांत पौधों की संभाल की शपथ ली ।