बी.के.एम. विश्वास स्कूल में छात्रों के लिए बिना आग के खाना पकाने की गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जुलाई :

कुकिंग विदाउट फायर गतिविधि  न केवल छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागृत करेगी। इस गतिविधि के दौरान छात्रों ने  बिना आग के खाना पकाने के विभिन्न तरीको के बारे में सीखा । बिना आग के खाना पकाने से  ऊर्जा की बचत होती है और यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है  इस विधि से बने भोजन के पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं और छात्रों को स्वस्थ संतुलित आहार प्राप्त होता है। स्कूल के सभी छात्र व छात्राएं अपने घरों से कुकिंग विदाउट फायर के लिए व्यंजन  सामग्री लेकर आए और उन्होंने स्कूल में कई तरह के व्यंजन  जिसमें चॉकलेट शॉटस, स्वीट कॉर्न चार्ट, सैंडविच , स्प्राउट सलाद, फ्रूट चाट इत्यादि बनाएं।
आजकल की भाग दौड़ भरी दिनचर्या में अभिभावक अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते इसलिए बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में इस तरह की गतिविधियां बहुत सहायक होती हैं।