Thursday, September 18

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19   जुलाई :

 भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री बीरबल स्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रतिदिन गरीब, पिछड़े, कमेरे किसान वर्ग के हित में फैसला ले रही है। कल मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हरियाणा में सडक़ दुर्घटनाओं में पीडि़त व्यक्ति को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से अब राज्य में केंद्र सरकार की तर्ज पर नई योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत हिट-एंड-रन के मामलों में मुआवजा प्रदान किया जाएगा। स्वामी ने कहा कि इस स्कीम के तहत बीमाकृत तथा बीमा रहित वाहनों और हिट-एंड-रन दुर्घटनाओं के पीडि़तों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। दुर्घटना में मृत्यु पर जांच आयुक्त द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के 15 दिन के अंदर मुआवजे का भुगतान जारी कर दिया जाएगा।

      इसके अलावा अन्य सुविधाओं में किसान व छोटे व्यापारी अपने घर बैठे ही मिट्टी के प्रयोग से संबंधित परमिट ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इससे किसानों, छोटे व्यापारियों को ही नहीं, बल्कि गांव के रेहड़ा व बुग्गी वाले किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी। बीरबल स्वामी ने कहा कि अब किसान अपने खेत को समतल करने के लिए भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एनओसी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अब किसान मिट्टी भरत के कार्य के लिए भी इस पोर्टल के माध्यम से एनओसी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इस मौके पर स्वामी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री न हुए है और न होंगे जो आये दिन लोक हित की नीतियां लागू कर रहे है।