एस.डी. पब्लिक स्कूल जगाधरी में पौधारोपण महोत्सव
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18 जुलाई :
एस.डी. पब्लिक स्कूल जगाधरी ने देश में चल रहे अभियान “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज करवाते हुए विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया । इस अभियान को विशाल रूप देने के लिए एस.डी. सभा (रजिस्टर्ड ) के प्रधान प्रवीण शर्मा , सचिव अभिषेक मित्तल तथा एस.डी. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान अरुण मित्तल, उप प्रधान प्रवीण कुमार गुप्ता , उपसचिव मनोज गुप्ता , उप प्रबंधक राजेश गोयल ने विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया तथा वातावरण को हरा भरा बनाने में अपना नैतिक कर्तव्य निभाया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा शर्मा ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज देश विशेष कर उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार सह रहा है। हमारे जिले यमुनानगर में तो वर्षा भी अन्य क्षेत्रों से काफी कम है । इसका मुख्य कारण वृक्षो की कमी है । “शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ जीवन “व “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” इत्यादि धारणाओं को सार्थक करने के लिए यह आयोजन किया गया व विद्यालय के छात्रों को पेड़ों की उपयोगिता बताते हुए उन्हें भी अपने घर के आसपास एक-एक पेड़ लगाने व उसकी देखरेख करने की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर एस०डी० सीनियर सेकेंडरी के प्रधानाचार्य सतीश गर्ग , एस०डी० मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गीतांजलि शर्मा जी व एस० डी ० पब्लिक स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती अनुधवन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।