Police Files, Panchkula – 18 July, 2024
यातायात नियमों की लापरवाही करनें वालों पर पुलिस का शिकंजा, 22 वाहन इम्पाउंड
- 20 मोटरसाईकिल बिना नंबर प्लेट या नाम इत्यादि के नबंर प्लेट व बुलेट पटाखे करनें वाली जब्त
- 36 वाहनों के चालान काटे गए और इस प्रकार का लगातार स्पेशल चेंकिग अभियान जारी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कालका पिन्जोर क्षेत्र के लोगो नें पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान को ट्रैफिक सबंधी समस्याओ बारे अवगत करवाया गया था जिस सबंध में पुलिस कमिश्रर शिबास कबिराज के नेतृत्व में एसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व प्रबंधक थाना पिन्जोर इन्सपेक्टर सोमबीर ढाका व थाना कालका इन्सपेक्टर हरिराम के द्वारा पिन्जोर कालका क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल नाकांबदी व चेकिंग की गई ।
जिस स्पेशल चेकिंग में इन्सपेक्टर एसएचओ पिन्जोर सोमबीर ढाका नें 26 वाहनो के चालान काटे और 1 आटो को इम्पाउंड किया गया इसके अलावा इन्सपेक्टर एसएचओ कालका हरिराम नें 21 वाहनों को इम्पाउंड व 10 वाहनों के चालान काटे गये । जिनमें से 20 मोटरसाईकिल व 1 टीपर जिनको इम्पाउंड किया गया ।
इन्सपेक्टर हरिराम नें बताया कि कुछ लोग जो वाहन का रजिस्ट्रेशन नही करवाते या नबंर प्लेट पर नाम इत्यादि लिखवाकर आवारा गर्दी करते है जो कि कानून रुप से अवैध है औऱ जिन मोटरसाईकिलो के आगे पीछे कोई नंबर नही था कुछ मोटरसाईकिल जो बुलेट पटाखे कर रही थी और जिनके कोई कागजात नही थे जिन वाहनों को इम्पांउंड किया गया ।
इसके अलावा बताया कि इन्सपेक्टर हरि राम नें बताया कि कालका पिन्जोर क्षेत्र में प्रतिदिन पुलिस की ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग रहेगी अगर कोई वाहन किसी प्रकार से ट्रैफिक जैसे वारंग पार्किंग, बिना हेल्मेट, ट्रीपल राईडिंग, बिना सीट बेल्ट इत्यादि वाहन चालको के चालान किए जायेगें और किसी भी प्रकार से ट्रैफिक को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी ।
पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात पंचकूला श्री विरेन्द्र सांगवान ह.पु.से. नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाही ना करें और सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए पुलिस का सहयोग करें इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा फोटो क्लीक के माध्यम से चालान किए जा रहे है इसके अलावा आमजन को अगर किसी प्रकार का कोई सुझाव या कोई ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता हुए वाहन पाया गया तो उसकी फोटो 7087084433 पर भेजें ।