कलेसर में इस्कॉन ट्रस्ट द्वारा यमुना नदी किनारे किया गया पौधरोपण

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 17  जुलाई :

कलेसर में इस्कान ट्रस्ट की ओर से यमुना नदी के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें तुलसी, बड़ समेत अन्य पौधे लगाए गए। देशभर में चल रहे पौधारोपण अभियान के तहत इस कार्यक्रम को किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव रमन दास ने तुलसी के पौधे के बारे में कहा कि इसका मानव जीवन के लिए अहम महत्व है। उन्होंने कहा कि बिना वृक्षों के पर्यावरण को नहीं बचाया जा सकता है। पर्यावरण अगर सही होगा तो इंसान का जीवन सही से चल पाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे पेड़ लगाओ कार्यक्रम का

एक हिस्सा है। इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ हाईकोर्ट से ला आफिसर डा. एसपी यादव, यूएसए से आए सुनील यादव, ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश गर्ग, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुशील ढुल, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह, वन विभाग से ब्लाक आफिसर लवकेश व गार्ड विकास नेहरा समेत अन्य लोग मौजूद थे।