शिक्षा मनुष्य की तीसरी आंख है : एसएचओ उषा रानी

सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल मान में ऐसऐचओ मैडम उषा रानी ने 50 विद्यार्थियों को वितरित किट्टे ।

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 17   जुलाई :

शिक्षा मनुष्य की तीसरी आंख है शिक्षा के बिना व्यक्ति अंधे के समान है।  इसलिए सभी को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।  ये विचार पुलिस स्टेशन मेहटियाना की एसएचओ मैडम उषा रानी ने सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल मनान में 50 सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल गांव माना के विद्यार्थियों को किटें वितरित करते हुए व्यक्त किए।  उन्होंने बच्चों को कहा कि शिक्षा जरुर हासिल करने से मनुष्य की तीसरी आँख खुल जाती है। ऊनहोने कहा कि  शिक्षा वह गहना है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता।  शिक्षा मनुष्य की अंतिम सांस तक काम आती है, इसलिए हमें देश को विकसित बनाने के लिए समाज को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने में अपना योगदान देना चाहिए, ताकि हमारा देश दुनिया का सबसे विकसित देश बन सके ऊनहोने  छात्रों को अधिक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ऊनहोने कहा कि  मन लगाकर पढ़ाई करने वाले बच्चे ही पढ़ लिखकर आईएएस आईपीएस डॉक्टर और मास्टर बनते हैं!  इस अवसर पर मैडम उषा रानी ने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आज के भौतिकवादी युग में बेशक आप आधी रोटी कम खाएं, लेकिन बच्चों को अच्छे से अच्छे तरीके से और अच्छे स्कूल में पढ़ाएं ताकि बच्चे पडकर अफसर बन सके