डा. मुक्ता कुमार ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 62 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 17 जुलाई :
बरवाला के बतौड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। इस रक्तदान शिवर में मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार पहुंची। अस्पताल में पहुंचने पर एसएमओ डॉ संजीव गोयल, पीएचसी बरवाला इंचार्ज डॉ मोहित शर्मा ने सिवल सर्जन मुक्ता कुमार का स्वागत किया गया। इस रक्तदान शिविर के बारे जानकारी देते हुए डॉ मोहित शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पताल के स्टाफ, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला, ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला के सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए पंचकूला सिविल अस्पताल की टीम पहुंची थी। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने बरवाला के सरपंच ओमपाल राणा, बतौड से समाजसेवी संदीप राणा, शुभम बरवाला, ओम प्रकाश बरवाला, ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला के चेयरमैन एस के जैन, ब्लॉक बैंक पंचकूला से डॉ अमित शमी, राकेश संगर सहित अन्य मौजूद रहे।
पीएचसी बरवाला इंचार्ज डॉ मोहित शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिवर में समाजसेवी नंबरदार ताज मोहम्मद हरयोली ने 62 वीं बार, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रायपुर रानी डा0 अजमेर सिंह ने 37 वीं बार, सतबीर सिंह हरयोली ने अपने जन्मदिन पर और अस्पताल की महिला कर्मी रीना रानी सहित 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर बरवाला में स्थित बातिश ओटो से हरविंदर सिंह की टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।