डॉ. हरबंस लाल ने किया वीरेश शांडिल्य को सम्मानित
आतंकवाद के खिलाफ जन आंदोलन तैयार करने पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल ने किया वीरेश शांडिल्य को सम्मानित
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :
गुरूओं पीरों की धरती जहां पर दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादें दीवारों में चुनवाए गए उस धरती फतेहगढ़ साहिब में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को आंतकवाद के खिलाफ जन आंदोलन तैयार करने व राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने के साथ साथ हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत बनाने की मुहिम चलाने पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं फतेहगढ़ साहिब के लगातार तीन बार विधायक डॉ. हरबंस लाल ने दोशाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई धार्मिक संगठनों के संत मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य को यह सम्मान हां का नारा चेतना मंच के सदस्यों ने फतेहगढ़ साहिब के गांव तिलानिया में दिया। कार्यक्रम के आयोजक अशोक तिलानिया व डॉ. हरबंस लाल ने वीरेश शांडिल्य व संतों से 5 हजार से अधिक पौधे बांट कर पेड़ लगाने की मुहिम चलाई जो मुहिम सितंबर 2024 तक चलेगी। वीरेश शांडिल्य ने सम्मान मिलने के बाद तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरबंस लाल व शहीदों की धरती को विश्वास दिलाया कि वह राष्ट्रहित में व राष्ट्र को मजबूत करने की मुहिम खून के दौड़ रहे अंतिम कतरे तक जारी रखेंगे और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ, खालिस्तान की बात करने वालों के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह जाति से ब्राहमण हैं और ब्राहमणोंं के तिलक और जनेऊ की रक्षा नौवें गुरू तेगबहादुर ने शीश देकर की इसलिए वह हमेशा हिन्दू सिख भाईचारे की मजबूती के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार हैं। साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हां का नारा चेतना मंच ने आज जो त्रिवेणी लगाई है और पांच हजार बूटें बांटे हैं इनको पेड़ बनाने के लिए उसी तरह काम करें जैसे एक मां बच्चे को जन्म देने से लेकर उसे पैरों पर खड़ा होने तक उसको संभालती है। उन्होंने कहा कि हमें सीखना चाहिए बिश्नोई समाज से जिन्होंने पेड़ों को कटने से बचाने केलिए अपनी शहादतें दी। शांडिल्य ने कहा कि पेड़ बिना कुछ लिए हमें फल देते हैं, छाया देते हैं, आक्सीजन देते हैं, वर्षा देते हैं और बदले में कुछ नहीं मांगते। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस लाल ने उन्हें सम्मान दिया उसके लिए उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया उनका आभार व्यक्त करता है वैसे भी मैं हरियाणा से आया हूं और पंजाब हरियाणा का बड़ा भाई है।