डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जुलाई :
टिहरी गढ़वाल विकास परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा आगामी 21 जुलाई को गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 ए में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिषद् के प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि संस्था द्वार स्वातंत्र्य समर के अमर बलिदानी शहीद श्रीदेव सुमन की स्मृति में विगत 22 वर्षों से निरंतर ये रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह संस्था द्वारा 23वां रक्तदान शिविर होगा।
दीपक उनियाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के अवसर पर संस्था द्वारा खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल विकास परिषद् वर्ष 1971 से स्थापित समाज सेवी संस्था है जो विगत 50 से अधिक वर्षों से जनहित के कार्यों में लगी हुई है।