Sunday, January 5

क्लब आने वाले कार्यकाल में नई ऊंचाइयों को छूने की आकांक्षा रखता है-डॉ. अजय शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जुलाई :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब ने आईएमए हॉल, सेक्टर-35, चंडीगढ़ में आयोजित 2023-24 कार्यकाल के लिए 3080 डिस्ट्रिक्ट अवार्ड्स में 7 पुरस्कार अपने नाम किए। क्लब ने जिन पुरस्कारों को जीता उनमें फ्रीक्वेंसी 3080 को एसईएआरआईसी द्वारा सोशल मीडिया एवेन्यू में उत्कृष्ट परियोजना के रूप में चुना जाना शामिल था। रोटरी वर्ष 2023-24 के सफल समापन के लिए डीआरआर प्रशस्ति पत्र के लिए भी क्लब कता चयन किया गया  जिसमें पूरे वर्ष में सभी डिस्ट्रिक्स गोल्स को पूरा किया गया था। इसके अलावा क्लब को रोट्रेक्ट मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसा पुरस्कार दिया गया और क्लब सर्विसेज एवेन्यू में रोटरैक्ट खेल महोत्सव को सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया।

जुलाई माह के लिए रोटेरियन नंदिनी छाबड़ा को डिस्ट्रिक्ट रोटेरियन चुना गया जबकि रोटेरियन वंशिका पपनेजा को जोन-2 की सर्वश्रेष्ठ सचिव चुना गया। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “उपहार” को मेजबान क्लब होने के लिए प्रशंसा पुरस्कार के लिए चुना गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे वर्ष छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण फलदायी साबित हुआ और क्लब आने वाले कार्यकाल में नई ऊंचाइयों को छूने की आकांक्षा रखता है। रोट्रेक्ट क्लब की इंचार्ज डॉ.रूचि शर्मा ने कहा 3080 डिस्ट्रिक्ट अवार्ड्स में कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका यह समर्पण जारी रहेगा।