गोपाल मूर्ति फाउंडेशन ने धूमधाम से कराई अनाथालय में पली बढ़ी बेटी की शादी
डेमोक्रेटिक फ्रंट, राजस्थान ब्युरो, 09 जुलाई :
गोपाल मूर्ति फाउंडेशन द्वारा एक बेटी जो कि जयपुर के ही एक अनाथालय में ही पली बढ़ी,की शादी बड़े धूमधाम के साथ कराई गई
जयपुर के मानसरोवर स्थित ओम शिवानंद पैराडाइज मैरिज गार्डन में गोपाल मूर्ति फाउंडेशन द्वारा सीमा की शादी मानसरोवर के अरिहंत जैन के साथ धूमधाम से आयोजित की गई जिसमे फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ , फाउंडेशन कि निदेशक सारिका तिवारी सहित कई गण्मान्य लोगों तथा फाउंडेशन कि ओर से पुष्पेंद्र, कौसल, प्रवेश मनोज सोनी, पंकज अग्रवाल दिव्याम भव्या आदि की उपस्थिति रही गोपाल मूर्ति फाउंडेशन द्वारा बच्ची को उपहार स्वरूप टीवी ,डबल बैड, ड्रेसिंग टेबल,सोफा ,एलइडी ,वाशिंग मशीन, कूलर, अलमारी, बर्तन,साड़ियां सोने कि अंगूठी, सोने कि बाली, सोने के टॉप्स चांदी कि पायल सहित सोने चांदी के आभूषण सहित गृहस्थी के लिए आवश्यक समस्त सामान भेंट किए गए ।
गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की निदेशक सारिका तिवारी ने बताया कि गोपाल मूर्ति फाउंडेशन भारत में एक गैर लाभकारी संगठन है , जिसका उद्देश्य प्रासंगिक शिक्षा नवीन स्वास्थ्य सेवा तथा बाजार केंद्रित आजीवीका कार्यक्रमों के माध्यम से वंचित बच्चों युवाओं,, और महिलाओं को सशक्त बनाना है
फाउंडेशन की निदेशक ने बताया कि वर्तमान में फाउंडेशन हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में फैले अपनी परियोजनाओं के माध्यम से 10000 बच्चों और युवाओं महिलाओ तक पहुंच रहा है। फाउंडेशन देश के सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी तरीके से कार्य करता है पर्यावरण एवं गरीब बच्चों एवं महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है।