हरियाली के लिए बाडो पट्टी टोल पर लगाए 150 पौधे
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09 जुलाई :
वातावरण हरा-भरा व स्वच्छ करने व बढ़ते तापमान को नियन्त्रित करने के उद्देश्य से आईआरबी (के आर बी ओ टी) की तरफ से बाडो पट्टी टोल पर आम, जामुन, सरस, अमरूद, बकाण, पापड़ी, इमली व नीम आदि के एक सौ पचास से अधिक पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ. ओमप्रकाश कादयान, लेखिका डॉ. सुमन कादयान, आईआरबी के टोल जी एम वामन राठौर, सूबेदार मेजर सवेन्द्र सरोहा ने इमली, सरस व बकाण के पौधे लगाकर किया। इसके बाद टोल कर्मियों ने काफी पौधे लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर ओएनएम इंचार्ज अजय जोशी, हाइवे इन्जीनियर बिजेन्द्र कुमार, मैनेजर दिलीप सिंह राणावत, आई टी इन्जीनियर कृष्ण कुमार व टोल इन्चार्ज महेश गुज्जर सहित अन्य टोल कर्मी मौजूद थे।
पौधारोपण के समय प्रकृति के चितेरे डॉ. ओमप्रकाश कादयान ने कहा कि प्रकृति ने हमें आवश्यकता की सभी चीजें दी हैं। पेड़ों के कारण हमारा हर सांस कायम है फिर भी हम अपनी नाजायज इच्छाओं, धन लौलुपता, अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाने तथा स्वार्थ के कारण प्रकृति का बड़ी तेजी से निरंतर दोहन कर रहे हैं। नए पेड़ बहुत कम लगाए जा रहे हैं जबकि कट कई गुणा रहे हैं जिस कारण प्राकृतिक असन्तुलन उत्पन्न हो गया है। यही कारण है कि अबकी बार तापमान पचास पार हो गया। ये स्थिति पूरी सृष्टि के लिए घातक है। वामन राठौर ने कहा कि आज भारत में हर वर्ष करोड़ों नए पेड़ों की आवश्यकता है किन्तु नए पौधे बहुत कम लग रहे हंै। दूसरी तरफ जंगल तेजी से कट रहे हैं। यह चिन्तनीय विषय है।
साहित्यकार डॉ. सुमन कादयान व सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सरोहा ने कहा कि हमारा तथा आने वाली पीढिय़ों का भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए हमें हरियाली व जंगलों का दायरा बढ़ाना होगा। अपनी सुविधाओं पर भी नियंन्त्रण करना होगा और प्रकृति संरक्षण के प्रति आम आदमी तक जागरुकता फैलानी होगी।