पंचकूला के पास पिंजौर के नोलटा गांव के पास सोमवार सुबह रोडवेज की बस पलट गई। बस में क्षमता से कहीं ज्यादा करीब 100 लोग सवार थे जिसमें से अधिकतर स्कूलों के बच्चे थे। हादसे का कारण ओवरलोडिंग और खराब सड़क बताया जा रहा है।
- पिंजौर के गांव नौलटा में हुआ हादसा
- रूट पर चलती है केवल एक बस
- 100 से ज्यादा लोग थे सवार
- ड्राइवर और कंडक्टर पर हुई कार्रवाई
- विधानसभा अध्यक्ष और विधायक पहुंचे अस्पताल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 08 जुलाई :
पंचकूला के पिंजौर के पास पहाड़ी क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। ये हादसा डखरोग गांव के पास हुआ। आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार भारी संख्या में सवारियां घायल हुई है। हादसे में 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में लाया गया।
पंचकूला के पास पिंजौर के नोलटा गांव के पास सोमवार सुबह रोडवेज की बस पलट गई। बस में क्षमता से कहीं ज्यादा करीब 100 लोग सवार थे जिसमें से अधिकतर स्कूलों के बच्चे थे। हादसे का कारण ओवरलोडिंग और खराब सड़क बताया जा रहा है।
हादसे का कारण फिलहाल बस ड्राइवर द्वारा ओवर स्पीड बताया जा रहा है। बस में ज्यादा सवारियां होना यानी ओवरलोड और सड़क की खस्ता हालत भी हादसे का अतिरिक्त कारण बताया जा रहा है। यह हादसा पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुआ है। हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए पहले पिंजौर के सरकारी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से बाद में करीब 20 लोगों को सेक्टर छह नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एक महिला की हालत गंभीर है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कालका के विधायक प्रदीप चौधरी घायलों का हाल-चाल पूछने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पहुंचे। नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।