Sunday, January 5

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08 जुलाई :

आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ अपने अग्रज भ्राता  बलभद्र व भगिनी सुभद्रा के साथ प्राचीन रिद्धि-सिद्धि  हनुमान मन्दिर, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से रथ में सवार होकर गाजे-बाजे व संकीर्तन करते व नृत्य करते श्रद्धालुओं के साथ नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए नागोरी गेट स्थित सनातन धर्म हनुमान मंदिर में पहुंचे। मंदिर प्रांगण में रथ यात्रा के पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चंद्र चौधरी एडवाकेट, सचिव मधुसूदन गुप्ता, संयुक्त सचिव बृजभूषण जैन, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों तथा श्रद्धालुओं के साथ रथ यात्रा की अगुवानी की। मंदिर के पुजारियों द्वारा किये गये मंत्रोच्चारण के बीच भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को मंदिर में बनाई गई आकर्षक बेदी पर स्थापित किया गया, जहां भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक प्रवास करेंगे।  

      मंदिर प्रांगण में भगवान जगन्नाथ यात्रा के साथ आए गुजवि के अधिकारीगण व रिद्धि सिद्धि हनुमान मंदिर के सदस्यों व श्रद्धालुओं का सनातन धर्म मंदिर के प्रधान व सदस्यों ने स्वागत किया तथा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की आरती की गई। मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं में खिचड़ी का प्रशाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. राजीव राजवंशी, धर्मपाल गोयल, विनोद गुप्ता, राजकुमार बंसल, राकेश गुप्ता, मुकेश बंसल, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल अग्रवाल, बृजमोहन डालमिया, राजेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, नरेश कुमार गर्ग, काॢतक मित्तल, रविन्द्र गोयल के साथ-साथ अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।