Tuesday, December 24

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा साल 2024 का वार्षिक नैतिक शिक्षा परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त को

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08 जुलाई :

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल जोन होशियारपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक बाबा मराज सिंह मेमोरियल कॉम्प्लेक्स, न्यू दीप नगर होशियारपुर में हुई, जिसमें नैतिक शिक्षा परीक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। इस समय जोनल अध्यक्ष नवप्रीत सिंह और सचिव जगजीत सिंह गणेशपुर ने एक संयुक्त बयान में बताया कि इस बार वार्षिक नैतिक शिक्षा परीक्षा स्कूल 22 अगस्त को आयोजित की जा रही है, जो पहली (पहली से पांचवीं), दूसरी (छठी से आठवीं) और तीसरी (9वीं से 12वीं) के लिए जोनल स्तर के अंतर्गत आयोजित की जाएंगी और ज़ोन स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर छात्रों को ओ.एम.आर शीट पर देना होगा और पेपर हल करने का समय 60 मिनट होगा।  इच्छुक स्कूल 22 जुलाई तक अपने छात्रों का पंजीकरण करा सकते हैं। इस बैठक में स्टडी सर्कल के उप मुख्य संगठक डाॅ. मनमोहनजीत सिंह भी मौजूद थे। इस समय अपर सचिव डाॅ. अरबिंद सिंह धूत जी ने कहा कि स्टडी सर्कल पिछले पांच दशकों से शैक्षणिक क्षेत्र में काम कर रहा है और नैतिक शिक्षा परीक्षा छात्रों में नैतिक मूल्यों, सकारात्मक सोच, भविष्य के विकल्पों को विकसित करने और समृद्ध विरासत को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से तैयार की गई है ताकि विद्यार्थी एक आदर्श समाज के निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दे सकें। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा आस किरण नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी हरविंदर सिंह नंगल ईशर, प्रिंसिपल रुपिंदरजोत सिंह माहिलपुर क्षेत्र, सरदार जगत सिंह, सरदार जोगा सिंह आदि सदस्य मौजूद थे।