दो वाहनों की टक्कर में एक बच्चे समेत 3 जख्मी , नौजवान वैल्फेयर सोसायटी ने करवाया अस्पताल में भर्ती
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08 जुलाई :
क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप सेवा संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर एक राहगीर ने संपर्क किया बताया कि जैतो- मुक्तसर रोड़ पर एक पीकअप व एक्टिवा में अचानक टकरा गईं जिसमें एक बच्चा, एक लड़की और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।इसकी सूचना मिलने पर सोसायटी के संरक्षक पूर्व पार्षद छज्जू राम बासल, चेयरमैन मनु गोयल की देखरेख में चल रही संस्था की टीम के सदस्य ,प्रधान नवनीत गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा व पायलट गुरजीत अपनी एंबुलेंस से मौके पर पहुंचे। वहींं घायलों को उठाकर सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में दाखिल करवाया गया,जहां डॉक्टरों की कमी के चलते मौजूदा स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट रैफर कर दिया। घायलों की पहचान बलवंत सिंह, सुखप्रीत कौर पुत्री बलवंत सिंह, गगनदीप सिंह पुत्र कलवंत कोठे देहाती जैतो के रूप में हुई है।