Thursday, December 26

चढ़दी कला वेल्फेयर सेवा सोसायटी गंगसर राजी जैतो ने लावारिस शव का किया विधि -विधान से अंतिम संस्कार 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 जुलाई :

तीन-चार दिन पहले जैतो के गांव चैना के रामेआना रोड स्थित छोटी नहर में रहस्यमय परिस्थितियों में लाश तैर रही थी।जिसको मानवता को समर्पित 24 घंटे निष्काम सेवा करने वाली संस्था चढ़दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के सेवादार मीत सिंह मीता,गोरा औलख, बब्बू मालडा, संदीप सिंह ने उपमंडल जैतो के डी.एस.पी. सुखदीप सिंह, ए.एस.आई. -जसवंत सिंह, ए.एस.आई गुरजंट सिंह, गुरमुख सिंह की देखरेख में शव को नहर से बाहर निकाला,फिर इस शव को 72 घंटों के लिए सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो के शवगृह में रखा गया। इसके बाद 72 घंटे बाद भी इसकी पहचान नहीं हो पाने के कारण शव का पुलिस अधिकारी गुरमुख सिंह की देखरेख में पोस्ट मार्टम करवाया गया और एस.आई. गुरमुख सिंह की निगरानी में और पुलिस अधिकारी ए.एस..आई. गुरमुख सिंह की देखरेख में चढ़दी कला वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के सेवादार मीत सिंह मीता, संदीप सिंह, चैना गांव हरदेव  सदस्य ,लवी सिंह हैप्पी ,चैना गांव के सदस्य हरदेव गोरा औलख, बब्बू मालरा आदि इन सभी सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में इस असहाय शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस पार्टी इस लावारिस शव के वारिसों की तलाश कर रही है।मानवता और जानवरों की सेवा के लिए 24 घंटे समर्पित चढदी कला वेलफेयर सोसायटी गंगसर (पंजीकृत) जैतो व यूथ सहायता क्लब एम्बुलेंस सेवा सहायता ऐंबूलैंस सेवा हैल्प मोबाइल नंबर 95014-70765, 98521-00702 दुर्घटना के मामले में कॉल करें ।हम आपकी मदद के लिए हाजिर हैं।