नौजवान वैल्फेयर सोसायटी ने गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल में करवाया भर्ती
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03जुलाई :
क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता की सेवा को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप समाज सेवी संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के अमरजैंसी नंबर किसी राहगीर ने सूचना दी गई कि जैतो- बठिंडा रोड पर एक व्यक्ति गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया है इसकी सूचना मिलते ही संस्था के संरक्षक छज्जू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा व अध्यक्ष नवनीत गोयल की देखरेख में चल रही संस्था के पायलट गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पायलट ने जख्मी व्यक्ति की सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में दाखिल करवाया गया, जहां पिछले कई सालों से एमरजेंसी में कोई डॉक्टर न होने के कारण मौजूदा स्टाफ ने प्राथमिक उपचार देकर उसे इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट रैफर कर दिया लेकिन जख्मी व्यक्ति की मर्जी से उसे सिविल अस्पताल बठिंडा दाखिल करवाया गया। जख्मी व्यक्ति के मुताबिक, उसे एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान रवधीर सिंह (36) निवासी बिशनदी जैतो के रूप में हुई है।