गिविंग हार्ट फाउंडेशन की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  जुलाई :

बुधवार को गिविंग हार्ट फाउंडेशन की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था की नैशनल कोऑर्डिनेटर सोनिया दुबे द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा किए गए कार्यों तथा भविष्य में होने वाले जनकल्याण के प्रकल्पों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सोनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गिविंग हार्ट फाउंडेशन पिछले 3 महीना से सामाजिक कार्य कर रही है और इन सभी कार्यों में समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जून माह में गांधीनगर में एक सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें लड़कियों का महिलाओं को निशुल्क सिलाई सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिलाई सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों व महिलाओं को समय समय पर प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि सिलाई सीखने के उपरांत यह सभी आत्मनिर्भर बन सके। इसी को देखते हुए आने वाले माह में संस्था द्वारा

शांति कॉलोनी यमुनानगर में सिलाई सेंटर व कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है। सोनिया दुबे ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में आत्मनिर्भरता का अलख जगाना है ताकि घरेलू रूप से कार्य करने वाली महिलाएं भी स्वावलंबी बन सके और एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण हो। बैठक में संस्था के संस्थापक संदीप चौहान, नेशनल कोऑर्डिनेटर सोनिया दुबे, पंडित लक्ष्मण दुबे, रागिनी, बबीता, अंशु, मनीषा, श्रेया पलक आदि उपस्थित रहे।