काँग्रेस के कोर्डिनेटर श्याम सुन्दर बतरा ने मैकेनिको को सम्मानित किया
देश की तरक्की में हर तरह के मैकेनिक का अहम योगदान: श्याम सुंदर बतरा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03 जुलाई :
यमुनानगर के सभी मैकेनिक भाइयों को सम्मानित करके मेकैनिक डे मनाया गया। फ्यूचर ग्रीन ट्रेडर यमुनानगर के महेंद्र पाल चडडा और उनके बेटे राहुल चडडा के द्वारा पिछले 4 वर्ष से मैकेनिक डे मनाया जा रहा है हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यमुनानगर के सभी मैकेनिक भाइयों को सम्मानित करने का कार्य किया गया । इस अवसर सैकडों की संख्या में मैकेनिक उपस्थित रहे । सभी ने अपने विचार रखे । इसके बाद सभी को प्रशंसा पत्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा पहुँचे । मैकेनिकों को संबोधित करते हुए बतरा ने कहा देश की तरक्की में हर तरह के मिस्त्री का अहम योगदान है कोई भी व्हीकल , कृषि यंत्रों , ट्रेक्टर , इंडस्ट्रियल मशीनरी , कार , घरेलू यंत्र और घर मे उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि सभी सामान बनाने से लेकर इनकी रिपेयर और रखरखाव में आप सभी का अहम योगदान चलती हुई मशीन खराब हो जाये तब मिस्त्री की अहमियत समझ आती है
उन्होंने कहा जितने भी मिस्त्री हैं बहुत मेहनत और मजदूरी से अपने परिवार का गुजारा करते हैं और स्वाभिमान का जीवन जीते हैं बतरा ने मिस्त्रियों को सम्मानित करने की महिंदर पाल चडडा की प्रशंसा करते हुए उनके इस तरह के योगदान के लिए धन्यवाद किया और कहा आपने अपने आप मे एक मिसाल कायम की है ।
बतरा ने कहा हमारे नेता श्री राहुल गाँधी जी भी बाइक मैकेनिक और कारपेंटर और अन्य सभी वर्गों की बातों को सुनने के लिए उनके बीच समय समय पर जाते रहते हैं
इस मौके पर प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा, मोहिंदर पाल चडडा , राहुल चडडा , विपन काम्बोज , मोहन लाल काम्बोज , राजेन्द्र शर्मा ,
राजेश मिस्त्री रामपुरा , फौजी मिस्त्री आजादनगर , राहुल मिस्त्री , शंटी बुडिया , सुमित सचदेवा , हरदम सैनी , सुनील कुमार , नदीम , मोहम्मद ,संगम सेठी आदि मौजूद रहे।