Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जय्पुर, 01  जुलाई :

ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन चेरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े 45 बच्चों को EP सिनेमा हॉल में “चंदू चैंपियन” मूवी दिखाई। यह मूवी मुरली पेडेनकर नामक एक बच्चे के संघर्ष और सपने साकार करने की सत्य घटना दृढ़ ईच्छा पर आधारित कहानी है, जिसने अत्यधिक संघर्ष कर पैरा ओलंपिक में भारत के लिए स्विमिंग में पहला गोल्ड मेडल जीता। कालांतर में जिसकी कहानी और उपलब्धि को लोग भूल गए। यह नाम तब चर्चा में आया जब सन 2018 में खोजकर मोदी सरकार ने ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया।

झुग्गीवासी बच्चों के लिए इस शो को स्पॉन्सर किया फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अशोक जैन ने।

किसी की मदद करने के अनेक तरीके हैं, केवल ईच्छाशक्ति की जरूरत होती है।