Thursday, January 23

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 28 जून :

 चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन का कहना है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों का पूरा करने का आश्वासन दिया है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप कुमार के नेतृत्व में आज प्रदेशसतीरय प्रतिनिधिमंडल आयुष वालंटियर डॉक्टर की मांगों को लेकर सीएम से मिला।  

उन्होंने बताया कि 2020 में 206 आयुष डॉक्टर लगे थे जिनको हरियाणा सरकार ने बेसिक मानदेय  और उनके लिए पॉलिसी बनाने व अन्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।  

डॉ. संदीप, डॉ. पवन, डॉ. सुभाष, डॉ. प्रमोद, डॉ. मनजीत, डॉ. प्रवीन व डॉ. सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।