पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 28 जून :
भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने बीरबल स्वामी पर विश्वास व्यक्त करते हुए हल्का नलवा की एक अहम् जिमेवारी बीएलए-1 की नियुक्ति की है। अपनी नियुक्तित पर बीरबल स्वामी जोकि ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री भी हैं, ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपने का काम किया है, उसे वे निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ निभाएंगे और पार्टी की उम्मीदों पर 100 फीसदी खरा उतने का काम करेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्तित पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा विधानसभा उपाध्य्क्ष रणबीर गंगवा, व पार्टी की जिलाध्यक्ष डॉ. आशा रानी खेदड़, प्रदेश महामंत्री सुरेंद पूनिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि बीजेपी ही ऐसी ही पार्टी है, जहां एक साधारण कार्यकर्ता को भी अहम् जिम्मेदारियां दी जाती है।