भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ.सूरज प्रकाश के जन्मदिन पर रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 27 जून :
भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश के जन्मदिवस पर भारत विकास परिषद यूथ विंग के प्रधान गगन सिंगला गीजीवाला के नेतृत्व में जैतो की ओर से रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन अमनदीप पूनियां थे, जिसमें 57 लड़कियों का रक्त परीक्षण किया गया तथा समूह को ब्लड गुरूप व रक्त की कमी के बारे बताया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव मुकेश बंसल, कैशियर सुरिंदर कुमार गर्ग, प्रदेश सदस्य राजीव गोयल बिट्टू बादल, प्रलाद राय गर्ग, ऑल प्रोजेक्ट चेयरमैन सतीश गोयल, महिला सदस्य रुचिका सिंगला आदि उपस्थित थे। इस बीच, एक बयान में, पंजाब विकास परिषद के राज्य सदस्य और पंजाब व्यापार मंडल(कपूर) के नेता रुलियन राम सिंगला गीजीवाला, रमेश मोंगा, प्रीतपाल सिंह रैडरोज़ और कृष्ण मित्तल ने कहा कि भारत विकास परिषद लगातार सेवा के लिए काम कर रही है। समय-समय पर मानवता की सेवा के लिए कार्यक्रम बनाकर प्रोजेक्ट तैयार कर इस के लिए चेयरमैन नियुक्त किया जाता है ताकि मानवता की सेवा को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत विकास परिषद इकाई जैतो का नया अध्यक्ष उमा शंकर शर्मा एडवोकेट को चुना गया है। उनके मार्गदर्शन में मानवता की सेवा के लिए नए-नए प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं।