आजकल सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे : राकेश कुमार संगर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 जून :
श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए), सेक्टर-30 एवं फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी द्वारा आज सेक्टर 30-सी की मार्किट में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभारम्भ एमडब्ल्यूए-30 के प्रधान पुरुषोत्तम महाजन ने किया। समाजसेवी कस्तूरी लाल बंसल, जो फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी के संचालक भी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र शिवम बंसल के 27वें जन्मदिवस के अवसर पर ये शिविर लगाया जिसमें 89 रक्तदाताओं ने खून दान किया। उनके मुताबिक इस अवसर पर भगवान श्री खाटू श्याम जी को समर्पित विशाल अटूट भंडारा भी बरताया गया।
ट्राइसिटी में अनेकों रक्तदान शिविर लगा चुकी आयोजक संस्था के प्रधान राकेश कुमार संगर ने युवाओं का आह्वान किया कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर नियमित तौर पर भाग लिया करें और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और उनकी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर नीतीश बंसल, विजेंद्र कश्यप, सतीश कुमार, बॉबी, पायल, सोनिया और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के राजकुमारी, राजेंद्र कौशल, गुलशन कुमार, दिव्या गुप्ता और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सोनिया, काजल, प्रीति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।