Thursday, January 23

दिवंगत श्रीमती सीता देवी जी की याद में विश्वास फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को वितरित की 110 जोड़ी चप्पल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  26 जून :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सेक्टर 5 की झुग्गिओं में गुज़र बसर कर रहे गरीब व जरूरतमंदों को 110 जोड़ी चप्पलें बाँटी। यह चप्पलें बच्चों, बुजुर्गों, पुरुषों व महिलाओं को वितरित की गई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह चप्पलों की सेवा विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाज सेवी कवात्रा परिवार से अमित कवात्रा व किरण कवात्रा ने अपनी माता दिवंगत श्रीमती सीता देवी जी की याद में की। इस पुण्य सेवा के वितरण पर विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष समेत, सभी देवियाँ, राजिंदर गुलाटी व मंजुला गुलाटी उपस्थित रहे।