पुलिस नें 139 मामलों में जब्त किये गये 15 करोड 93 लाख रुपये के नशीले पदार्थ

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो समन्वित नशा मुक्त भारत के तहत राज्यभर मे अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत सभी जिलों मे नशा तस्करों पर कडी कार्रवाई के साथ साथ लोगो को नशे से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर पुलिस नें 139 मामलों में जब्त किये गये 15 करोड 93 लाख रुपये के नशीले पदार्थो को आग की भट्टी में झोंक कर युवा पीढी को नशे से बचने हेतु दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 जून :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर श्री शिबास कविराज के नेतृत्व में अम्बाला रेंज व पंचकूला कमिश्नेरट से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर करोडों रुपये के नशीले पदार्थो को आग के हवाले करके युवा पीढी को नशे से दूर रहने का सन्देश दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो समन्वित नशा मुक्त भारत के तहत राज्यभर मे अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत सभी जिलों मे नशा तस्करों पर कडी कार्रवाई के साथ साथ लोगो को नशे से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है।

आज इसी अभियान के तहत अम्बाला व पंचकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस कमिश्रर पचंकूला, श्री शिबास कविराज भा.पु.से, पुलिस उपायुक्त पंचकूला, श्रीमति हिमाद्रि कौशिक भा.पु.से, पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात पचंकूला, श्री मुकेश कुमार ह.पु.से, पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिंह रंधावा व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति मे नशे पर रोकथाम करते हुए आज 4 जिलों की संयुक्त कमेटी की देखरेख में 15 करोड 93 लाख 69 हजार 784 रुपये की कीमत के 139 मामलो मे जब्त नशीले पदार्थो को एसके हाईजीन फैक्टरी गांव बागवाला पंचकूला में भट्टी में डाल कर नष्ट किया गया।

पंचकूला से 47 अभियोगो मे बरामद नशीले पदार्थ जिसमें 468 ग्राम 66 मिली ग्राम हेरोईन, 535 ग्राम चरस, 23 किलो 816 ग्राम गान्जा, 30 किलो 70 ग्राम चुरा पोस्त, 1 किलो 372  ग्राम अफीम तथा नशीली दवाईयां 110280 टेबलेट को नष्ट किया गया।

इसी तरह अम्बाला रेंज से 92 अभियोगों मे बरामद नशीले पदार्थ जिसमे 2 किलो 411 ग्राम 849 मिली ग्राम हेरोईन, 1 किलो 421 ग्राम 80 मिली ग्राम चरस, 64 किलो 655 ग्राम गान्जा, 590 किलो 470 ग्राम चुरा पोस्त, 12 किलो 161 ग्राम अफीम तथा नशीली दवाईयां 23617 कैप्सूल, 37337 टेबलेट व 150 नशीले इन्जेक्शन को आग मे नष्ट किया गया। जो कुल नशीले पदार्थो की कीमत 15 करोड 93 लाख 69 हजार 784 रुपये है।

इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिश्रर श्री शिबास कविराज भा.पु.से. आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर संदेश देते हुए कहा कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दूर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा