Thursday, January 23
  • नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आस किरन ड्रग काउंसलिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, होशियारपुर में सैमिनार आयोजित

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26  जून :

हर साल, 26 जून को दुनिया भर में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस संबंध में एक अद्वितीय धार्मिक एवं समाजिक संस्था गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा 2001 से सफलतापूर्वक चलाए जा रहे आस किरन ड्रग काउंसलिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर होशियारपुर में एक सैमिनार का आयोजन किया गया। डॉ. जसविंदर सिंह डोगरा, डॉ सुखजीत चनिआणा, स हरविंद्र सिंह नंगल ईशर ने संबोधन क्या। इस अवसर पर केन्द्र की कौंसलर मैडम संदीप कुमारी ने प्रोजेक्टर का प्रयोग करते हुए मानव शरीर पर नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। केंद्र में नशा छोड़ने का इलाज करवा रहे मरीजों ने नशा मुक्त जीवन जीने अथवा समाज में नशे के विरुद्ध कार्र्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर कौंसलर श्री बहादुर सिंह सिद्धू, श्री गुरप्रीत सिंह पथियाल, मैडम किरणा रानी, श्री जसपाल सिंह, श्री भुपिंदर सिंह, श्री रोबिन जोत राय, श्री गुरजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।