चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में बच्चों की कार्यशाला के समापन पर अभिभावक पत्रकारों ने भांगड़ा-गिद्धा डाल कर जमाया रंग
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 26 जून :
चण्डीगढ़ प्रेस क्लब ने मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जिसका समापन कुछ अभिभावकों की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम सिंह रूपल और उनकी पत्नी करमजीत के मार्गदर्शन में अभिभावकों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों में सुनील कपूर, शैल कपूर, इंद्रपाल, रूपिंदर, मोनिका, सिमरन, रमेश हांडा, ज्योत्सना सुखीजा, सुखजीत, देविंदर कौर और प्रकाश शामिल थे। महज पांच दिनों में अभिभावकों ने मलवाई गिद्दा के लिए खुद को तैयार किया। ढोली आशु ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि समारोह में मौजूद हर कोई नाचने से खुद को रोक नहीं पाया। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी बच्चों और अभिभावकों की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों की ड्यूटी काफी सख्त होती है, ऐसे में पत्रकारों को समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करते रहना चाहिए जिससे वे काम के तनाव से राहत पा सकें। कार्यशाला में बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, तैराकी, थिएटर और नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य, अजय जालंधरी, अमनप्रीत, दपिंदर ठाकुर, दुष्यंत पुंढीर, रमेश हांडा, अमन कौर आदि उपस्थित थे।