श्री हरि ओम शरण जी महाराज श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11 में करेंगे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :
सेक्टर 11 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का दिव्य आयोजन आगामी एक जुलाई से सात जुलाई तक किया जा रहा है जिसमें उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कथावाचक पूज्य गुरुदेव श्री श्याम गोपाल जी महाराज जी के सुपुत्र श्री हरि ओम शरण जी महाराज द्वारा कथा वाचन व संकीर्तन किया जाएगा। मंदिर सभा के अध्यक्ष अरुणेश अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कथा प्रवचन रोजाना बाद दोपहर चार बजे से सांय सात बजे तक होंगे जबकि इससे पहले एक जुलाई को नगर कीर्तन करते हुए कलश यात्रा भी बाद दोपहर 4 बजे निकाली जाएगी। कथा के समापन दिवस को अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।